प्रान्त के कार्यकर्ताओं के दायित्व में हुए बदलाव

Akanksha
Published on:

भोपाल: 7 अगस्त को हुई प्रचारक योजना बैठक तथा 9 अगस्त को प्रांत टोली बैठक होप्गी। वही भोपाल में प्रांत संघचालक की अनुमति से प्रांत के कार्यकर्ताओं के दायित्व में कुछ परिवर्तन किए गए हैं, जिनकी जानकारी इस प्रकार है –

सुरेश जैन- समिधा कार्यालय प्रमुख एवं प्रांत कार्यकारिणी सदस्य से क्षेत्र सह व्यवस्था प्रमुख ।

हेमंत सेठिया -प्रांत शारीरिक प्रमुख व राजगढ़ विभाग कार्यवाह से मध्य भारत प्रांत सहकार्यवाह।

विक्रम सिंह भोपाल विभाग कार्यवाह के साथ साथ मध्य भारत प्रांत शारीरिक प्रमुख ।

धनराज -भोजपुर जिला प्रचारक से प्रांत सह घोष प्रमुख केंद्र ग्वालियर।

मुकेश दीक्षित -दतिया जिला प्रचारक से प्रांत कार्यकारिणी सदस्य एवं समिधा कार्यालय प्रमुख।

जितेंद्र राठौर -प्रांत धर्म जागरण प्रमुख ।

ओम प्रकाश सिसोदिया -प्रान्त प्रचार प्रमुख केंद्र विदिशा से भोपाल

कृपाण सिंह- शालेय कार्य प्रमुख केंद् ग्वालियर से विदिशा ।

विभाग प्रचारक –

सुरेंद्र सिंह नर्मदा पुर विभाग से मुरैना विभाग प्रचारक

शिव शंकर सिंह प्रांत सह बौद्धिक प्रमुख से अब नर्मदा पुर विभाग प्रचारक ।

अन्य

इसी के साथ मनीष उपाध्याय अब मध्य प्रदेश हिंदू जागरण मंच का कार्य देखेंगे।

राजेश भार्गव संभाग संगठन मंत्री हिंदू जागरण मंच भोपाल की अब मालवा प्रांत में योजना होगी।