नीमच। शनिवार रात निकुंभ थाना क्षेत्र में एक दर्दनाक सड़क हादसा हुआ। दरअसल, यहां एक ट्रेलर ने क्रूजर वाहन को टक्कर मार दी। जिसमे 10 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई है, और आधा दर्जन से ज्यादा लोग घायल हो गए है। घटनास्थल पर जिला कलेक्टर और एसपी मौके पर पहुंचे। वही जानकारी के मुताबिक, चित्तौड़गढ़ जिले के निकुंभ थाना क्षेत्र स्थित सादलखेड़ा गांव के समीप एक ट्रेलर वाहन ओवरटेक कर रहा था। उसी दौरान सामने से आ रहे क्रूजर वाहन को ट्रेलर ने टक्कर मार दी। टक्कर इतनी जोरदार थी कि क्रूजर में सवार पांच लोगों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। साथ ही करीब आधार दर्जन से ज्यादा लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है।
मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने ट्वीट कर जताया शोक, उन्होंने ट्वीट किया कि, “निकुम्भ, ज़िला चित्तौड़गढ़, राजस्थान में नीमच निवासी आठ लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्य होने का दुःखद समाचार मिला है। ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें, उनके परिवार के सदस्यों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें।”
वही प्रधानमंत्री मोदी ने भी ट्वीट कर कहा कि, “चित्तौड़गढ़ के निकुंभ में एक दुर्घटना के कारण जानमाल के नुकसान से आहत। इस दुख की घड़ी में, मेरे विचार शोक संतप्त परिवारों के साथ हैं। मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं।”
निकुम्भ, ज़िला चित्तौड़गढ़, राजस्थान में नीमच निवासी आठ लोगों की सड़क दुर्घटना में मृत्य होने का दुःखद समाचार मिला है।
ईश्वर से प्रार्थना है कि वे दिवंगत आत्माओं को शांति दें, उनके परिवार के सदस्यों को यह दुःख सहने की शक्ति प्रदान करें और घायलों को शीघ्र ही पूर्ण स्वस्थ करें।
— Shivraj Singh Chouhan (@ChouhanShivraj) December 12, 2020
Pained by the loss of lives due to an accident at Nikumbh, Chittorgarh. In this sad hour, my thoughts are with the bereaved families. I wish the injured a speedy recovery: PM @narendramodi
— PMO India (@PMOIndia) December 12, 2020
बताया जा रहा है कि, यह सभी लोग मध्यप्रदेश के रतलाम जिले के ग्राम आक्या निवासी है, और किसी शादी समारोह से लौट रहे थे। हादसा इतना गंभीर था कि कई लोग अभी भी क्रूजर वाहन में फंसे हुए है। जिन्हे जेसीबी की मदद से निकालने का प्रयास किया जा रहा हैं। वही, दुर्घटना की जानकारी पर निकुंभ थाना प्रभारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस बल मौके पर पहुंचे। जिसके बाद सभी घायलों को उपचार के लिए जिला अस्पताल पहुंचाया जा रहा है।
Rajasthan: 10 dead after two vehicles collided with each other in Chittorgarh. Injured have been shifted to hospital. More details awaited.
— ANI (@ANI) December 12, 2020