DU नॉर्थ कैंपस के मुगल गार्डन का बदला गया नाम, जानिए नई पहचान

Share on:

राष्ट्रपति भवन के बाद अब DU नॉर्थ कैंपस के मुगल गार्डन का नाम बदला गया। अब नॉर्थ कैंपस के मुगल गार्डन गौतम बुद्ध शताब्दी के नाम से पहचाना जाएगा। सूत्रों के मुताबिक 27 जनवरी को यह नाम बदला गया था, वहीं इस नाम परिवर्तन के पीछे यह तर्क दिया गया इस गार्डन में मुगल डिजाइन नहीं है। जिस कारण से इसका नाम परिवर्तित किया जा रहा है।

गौरतलब है कि इससे पहले बीतें दिनों राष्ट्रपति भवन के मुगल गार्डन का नाम बदलकर अमृत उद्यान रखा गया। युनिवर्सिटी के एक अधिकारी ने बताया राष्ट्रपति भवन के साथ नॉर्थ कैंपस के गार्डन का नाम परिवर्तन एक संयोग था और यह विश्वविद्यालय की अपनी उद्यान समिति के साथ लंबी चर्चा के बाद निर्णय लिया गया। उन्होंने आगे बताया कि विश्वविद्यालय द्वारा 27 जनवरी को गौतम बुद्ध की मूर्ति वाले उद्यान को गौतम बुद्ध शताब्दी नाम देने का प्रस्ताव भेजा था जिसके बाद इसे सरकार द्वारा मंजूरी दे दी गयी।

Also Read : सुप्रीम कोर्ट ने रेप के मामले में आसाराम बापू को ठहराया दोषी करार, कल होगा सजा का ऐलान

इसके साथ ही अधिकारी ने बताया कि उद्यान न तो मुगलों द्वारा बनाया गया था और न ही इसमें मुगल उद्यान का डिजाइन ही है। बल्कि इस उद्यान में पिछले वर्षों 15 से इसमें गौतम बुद्ध की प्रतिमा लगी हुई है। जिस वजह से इसका नाम बदलने को लेकर चर्चा चल रही थी।