श्री महाकालेश्वर मंदिर में सशुल्क दर्शन व्यवस्था में बदलाव: नए साल पर दर्शन के लिए नई व्यवस्था

Share on:

नए साल में बड़ी संख्या में श्रद्धालुओं के आने के मद्देनजर, उज्जैन जिला प्रशासन ने श्री महाकालेश्वर मंदिर में दर्शन की सशुल्क दर्शन व्यवस्था को आगामी आदेश तक स्थगित करने का फैसला किया है। यह फैसला श्रद्धालुओं को ध्यान में रखकर किया गया है कि वे सुरक्षित तरीके से महाकालेश्वर मंदिर में प्रवेश कर सकें।

सामान्य श्रद्धालुओं को चारधाम मंदिर के पार्किंग स्थल से निर्धारित प्रवेश दिया जाएगा, जिसके बाद उन्हें श्री महाकाल लोक, मानसरोवर भवन, फेसिलिटी सेन्टर-1, टनल, नवीन टनल-1, गणेश मण्डपम और बड़ा गणेश मंदिर तिराहा जैसे स्थानों के दर्शन कराए जाएंगे। इसके बाद दर्शनार्थी अपने गन्तव्य की ओर प्रस्थान करेंगे।

प्रतिदिन शीघ्र दर्शन करने वाले दर्शनार्थियों के द्वारा 250 रुपये की टिकिट लेकर दर्शन इस दौरान नहीं कर पायेंगे। प्रवेश द्वार के पास ही एक जूता स्टेण्ड भी बनाया जाएगा, जहां श्रद्धालु अपने चरण पादुका रखकर आगे बढ़ सकेंगे।

महाकाल लोक में जाने की इच्छा रखने वाले दर्शनार्थी चारधाम मंदिर से अलग लाइन में प्रवेश करेंगे और तत्पश्चात वह बाहर प्रस्थान करेंगे। यह फैसला श्रद्धालुओं की सुरक्षा और उनके सुविधा को ध्यान में रखते हुए किया गया है, जिससे वे सुरक्षित तरीके से अपने धार्मिक आदर्शों के लिए दर्शन कर सकें।