इंदौर में रेल्वे स्टेशन के पास बनेगी चन्द्रयान 3 की प्रतिकृति

bhawna_ghamasan
Published on:

इंदौर। महापौर पुष्यमित्र भार्गव की अध्यक्षता में महापौर सभाकक्ष में मेयर इन कौंसिल की बैठक संपन्न हुई। बैठक में आयुक्त हर्षिका सिंह, महापौर परिषद सदस्य राजेन्द्र राठौर, अश्विनी शुक्ल, अभिषेक शर्मा, नंदकिशोर पहाडिया, राजेश उदावत, निरंजनसिंह चौहान, राकेश जैन, जीतु यादव, मनीष शर्मा मामा, प्रिया डांगी, समस्त अपर आयुक्त, समस्त विभाग प्रमुख व अन्य विभागीय अधिकारी उपस्थित थे।

महापौर पुष्यमित्र भार्गव द्वारा ईसरो द्वारा लान्च किये गये चन्द्रयान-3 की सफलता पर इसरो के वैज्ञानिकों तथा मान. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के प्रति धन्यवाद एवं बधाई प्रस्ताव ज्ञापित करते हुए, इंदौर के रेल्वे स्टेशन 5 व 6 के पास चन्द्रयान-3 की प्रतिकृति बनाने के संबंध में बैठक में स्वीकृति दी गई, साथ ही मेयर इन कौंसिल की बैठक में मेयर आईडिया चैलेंज नवाचार अंतर्गत शहर में विकास की दृष्टि से विभिन्न क्षेत्रों जैसे- पर्यावरण, डिजिटल जेशन, उत्तरोत्तर स्वास्थ्य, राजस्व वृद्धि, सस्टेनेबल, स्मार्ट सिटी के अन्तर्गत जनता के माध्यम से नवीन विचारों को प्राप्त किया जावेगा। इस हेतु व्यापक प्रचार-प्रसार के साथ मेयर – आईडिया चैलेंज के माध्यम से उल्लेखित घटकों में प्राप्त होने वाले विचारों में से चयनित प्रथम, द्वितीय तथा तृतीय प्रतिभागियों को क्रमशः 10,000, 5,000 एवं 2500 रुपये राशि से पुरूस्कृत किये जाने की भी बैठक में सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई। इसके साथ ही मेयर इन कौंसिल की बैठक में गणेशोत्सव के अंतर्गत अंनद चतुर्दशी पर शहर की मिलो द्वारा झांकी निर्माण हेतु विगत वर्ष 1-1 लाख के अनुदान को बढाकर 2-2 लाख का अनुदान प्रदान करने की स्वीकृति दी गई। साथ ही दिनांक 17 मई 2007 से 01 सितम्बर 2016 तक के दैनिक वेतन भोगी कर्मचारियो/ सफाई मित्रो को विनियिमतिकरण योजना का लाभ दिये जाने के संबंध में प्रस्ताव शासन की ओर भेजन की भी सैद्धांतिक स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके साथ ही मान. मुख्यमंत्री जी के आव्हान पर इंदौर शहर को सौर उर्जा की उपयोगिता के लिये नागरिकेा को प्रोत्साहित करने के उददेश्य से शहर में सौर उर्जा हेतु रूफटॉप सौलर पैनल लगाने वालो को भवन अनुज्ञा व संपतिकर में छूट संबंधित बॉयलॉज बनाकर शासन को प्रस्ताव भेजने के संबंध में भी सैद्धांतिक स्वीकृति दी गई, इसके साथ ही शहर के डॉक्टरो के निजी क्लीनिको को लायसेंस शुल्क से मुक्त रखने के संबंध में भी सैद्धांतिक सहमति प्रदान की गई।

मेयर इन कौंसिल की बैठक में मुख्यमंत्री शहरी अधोसंरचना विकास योजना (चतुर्थ चरण) अन्तर्गत अनुशंसित कार्यो की विभिन्न 15 कार्यो के क्रियान्वयन हेतु राशि रुपये 2741.10 लाख की अल्प निविदा आमंत्रित करने की स्वीकृति, झोन क्रमांक 06 वार्ड 24 सुभाष नगर में झोनल कार्यालय के पीछे राय धर्मशाला के सामने निगम के पुराने शेड के स्थान पर सार्वजनिक इन्डोर स्पोर्टस कॉम्पलेक्स का निर्माण करने राशि रुपये 2,32,84,294/-, झोन क्रमांक 07 के पीछे एल.आय.सी. भूमि के पास प्लाट क्रमांक-सी की कम्युनिटी हॉल के लिये रिक्त भूमि पर (पार्क के आरक्षित भूमि को छोडकर) स्पोर्ट्स काम्प्लेक्स निर्माण कार्य राशि रुपये 6,85,59,905, गांधी नगर मेनरोड़ के सडक का विकास कार्य करने हेतु राशि 7,65,04,629 की स्वीकृति की स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके साथ ही बैठक में झोन क्रमांक 01 वार्ड क्रमांक 06 के अन्तर्गत रामचन्द्र नगर एक्सटेंशन स्थित उद्यान का नामकरण स्व महेशचन्द्र शर्मा उद्यान करने की स्वीकृति, झोन क्रमांक 15 वार्ड क्रमांक 73 के अन्तर्गत सैफी नगर उद्यान का नामकरण डॉ. सैय्यदना साहब उद्यान करने की स्वीकृति, सुपर कॉरिडोर स्थित एम.आर. 05 चौराहे का नामकरण महाराजा दक्ष प्रजापति करने एवं सौैंदर्यीकरण करने की स्वीकृति, सत्यसांई विद्या विहार चौराहा पर संत शिरोमणी सेवालाल महाराज की प्रतिमा स्थापित करने, मालवीय पेट्रोल पम्प के पास, रेडिसन चौराहा पर महान योद्धा वीर हरिसिंह नलवा की प्रतिमा लगवाने की स्वीकृति प्रदान की गई।

इसके साथ ही प्रधानमंत्री आवास योजना अंतर्गत पलाश परिसर-02 (ओमेक्स हिल्स के पीछे), सतपुडा परिसर (बडा बांगडदा बुधानिया), गुलमर्ग परिसर (कनाड़िया), नर्मदा परिसर (बडा बांगडदा), लाईट हाउस प्रोजक्ट (एल.एच.पी.) अन्तर्गत गुलमर्ग परिसर (कनाड़िया), शिवालिक परिसर (दुधिया देवगुरोड़िया), पलाश परिसर-01 (राऊ सिलीकॉन सिटी के पास), नीलगिरी परिसर (सनावदिया), पलाश परिसर-03 (ओमेक्स हिल्स के पास), अरावली परिसर (भूरी टेकरी) के प्रथम आओ प्रथम पाओ पद्धति से बहुमंजिला आवासीय इकाईयों के आवंटन कर एलआईजी एवं ईडब्ल्युएस सहित 834 से अधिक हितग्राहियो की सूची अनुमोदन किया गया। इसके अतिरिक्त अन्य प्रस्तावो की मंजूरी दी गई।