कोरोना में गरीबों के लिए भगवान बनकर उतरे सोनू सूद हाल ही में किसान आंदोलन का समर्थन करते नजर आए हैं। वह अभिनय की दुनिया में अपना लोहा मनवाने के साथ-साथ एक अच्छे रहम दिल इंसान के तौर पर भी सामने आए हैं। उन्होंने लॉकडाउन में लोगों की काफी मदद की है। जिसके बाद से ही उन्हें भगवान का दर्जा मिलने लगा है। ऐसे में अभी तक भी लोग उनसे मदद की गुहार लगते रहते हैं। अभी तक भी ये सिलसिला जारी है। अभी हाल ही में उन्होंने एक बड़ा कदम उठाया है।
बताया जा रहा है कि लोगों की जिंदगी संवारने वाले सोनू अब चमोली त्रासदी में भी एक सक्रिय भूमिका निभाने जा रहे हैं। दरअसल, चमोली हादसे में टिहरी जिले के आलम सिंह पुंडीर की मौत हो गई। उनके निधन से पूरा परिवार बेबस और बिना सहारे के रह गया है। उनकी चार बेटियां है। जो इस हादसे के बाद पूरी तरह से टूट गई है। ऐसे में अब सोनू सूद ने इन बेटियों को नया भविष्य देने की तैयारी है। बता दे सोनू इन चारो बेटियों को गोद ले लिया है।
साथ ही वे उनकी पढ़ाई से लेकर शादी तक, हर खर्चा उठाने को तैयार हैं। इस को लेकर उन्होंने एक न्यूज पोर्टल से बात भी की है। जिसमें उन्होंने कहा है कि ये हर नागरिक की जिम्मेदारी है कि वो इस मुश्किल समय में आगे आकर मदद का हाथ बढ़ाए। जिन भी लोगों को इस त्रासदी की वजह से बर्बादी झेलनी पड़ी है, उन सभी की हर संभव मदद की जाए। एक्टर की तरफ से उठाए जा रहे इस नए कदम की काफी तारीफ की जा रही है। सभी को उम्मीद है कि सोनू का ये कदम पीड़ित परिवार के दुख कुछ कम करने वाला साबित होगा।