मुंबई: महामारी से उपजी सामाजिक और भावनात्मक चुनौतियों से निपटने में बच्चों और परिवारों की मदद करने के लिए सेसमी वर्कशॉप इंडिया हिंदी यूट्यूब चैनल पर लोकप्रिय सीरीज़ ‘चमकी के बेस्ट फ्रेंड्स’ के दूसरे सीजन के साथ लौटा है। स्कूलों के लगभग दो वर्षों से बंद होने, ऑनलाइन पढ़ाई करने, अधिकतर समय घर में बिना दोस्तों के साथ, बिना खेल कूद के कारण बच्चे सामान्य स्थिति महसूस नहीं कर रहे हैं। इन्हीं ज़रूरतों को समझते और लोगों की भारी मांग पर चमकी के बेस्ट फ्रेंड्ज़ सीजन-2 में 15 नए एपिसोड के साथ लौट रहा है जिसका मज़ा बड़े और बच्चे साथ मिलकर ले सकते हैं। ये एपिसोड हर सप्ताह रिलीज किए जाएंगे।
Also Read : प्रदेश के युवाओं को मिलेगा सरकारी नौकरी का सुनहरा अवसर
चमकी के बेस्ट फ्रेंड्स’ के दूसरे सीजन के बारे में बात करते हुए सेसमी वर्कशॉप इंडिया की प्रबंध निदेशक सोनाली खान ने कहा, ‘हम ‘चमकी के बेस्ट फ्रेंड्स’ के दूसरे सीजन को लॉन्च करने को लेकर बेहद रोमांचित हैं, जिसके माध्यम से हम बच्चों की विकास संबंधी जरूरतों को ढेर सारी मस्ती के साथ पूरा करने की हमारी प्रतिबद्धता को आगे बढ़ा रहे हैं। खान के मुताबिक, ‘स्कूलों के बंद होने, आय घटने और अनिश्चितता के माहौल के कारण बच्चों का शैक्षणिक, सामाजिक, भावनात्मक, संज्ञानात्मक व रचनात्मक विकास अकल्पनीय रूप से प्रभावित हुआ है।