आबिद कामदार
इंदौर। अब चलो वॉलेट कार्ड बनवाने के लिए आपको सेंटर या कंडक्टर के पास जाने की आवश्यकता नही होगी,आप घर बैठे अपना कार्ड ऑनलाइन मंगवा सकते हैं, शहर में एआईसीटीएसएल पब्लिक ट्रांसपोर्ट बसों से सफर करने वालों की संख्या लाखों में है, इसमें सीनियर सिटीजन, स्टुडेंट्स, हैंडिकैप्ड और अन्य लोग शामिल है। इसमें से ज्यादातर लोग चलो पास के माध्यम से सफर करते है, इसके लिए उन्हें चलो एप के ऑफिस जाकर पास बनवाने पड़ते हैं, नागरिकों के समय की बचत हो और उन्हें किसी प्रकार की समस्या ना हो इसके लिए चलो वॉलेट कार्ड ऑनलाइन डिलीवर किए जा रहे हैं।
स्टूडेंट्स, सिनियर सिटीजन, हैंडिकैप्ड लोगों को होगी आसानी
स्टूडेंट्स, सिनियर सिटीजन, हैंडिकैप्ड लोगों के पास आमतौर पर स्मार्ट फोन नही होते हैं, और सबसे ज्यादा इसी वर्ग के लोग बस में ट्रैवल करते हैं, इसी को ध्यान में रखते हुए ऑनलाइन डिलीवरी की सुविधा एआईसीटीएसएल चलो एप द्वारा दी जा रही है, इसमें चलो एप पर एक एड दिखाया जा रहा है, जिसे ओपन करने पर चलो वॉलेट कार्ड के लिए अप्लाई किया जा सकता है।
इस प्रक्रिया से चलो वॉलेट कार्ड बनाकर किया जाता है डिलीवर
मिनिमम 100 रुपए से स्टार्ट इस वॉलेट कार्ड को मंगवाने के लिए सबसे पहले चलो एप पर दी गई लिंक पर कैंडिडेट को क्लिक करना होता है, साइड खुलने पर इसमें नाम, पता, और अन्य डिटेल भरना होती है, इसके बाद 100 रुपए का अमाउंट ट्रांसफर करना होता है, जिसमें 40 रुपए का कार्ड , और 60 रुपए का रिचार्ज वॉलेट में किया जाता है। इसके बाद 48 घंटे से भी कम समय में आपका पास डिलीवर कर दिया जाता है।
अभी इस प्रक्रिया के तहत कार्य करते है चलो पास
अभी चलो पास के दो मोड़ है, जिसमें चलो पे से बैलेंस लोड कर टिकट खरीदी जा सकती है, वहीं चलो कार्ड में बैलेंस डालकर यात्रा की जा सकती है, अब इसमें नवाचार करते हुए यह कार्ड कुरियर से डिलीवर किए जाएंगे। जिसके लिए कुरियर कंपनी कैरी इनडेव एक्सप्रेस, ब्लू डार्ट और अन्य फर्म के साथ कार्य किया जा रहा। अगर चलो पास की बात की जाए तो एक माह में लगभग 40 हजार पास बनाए जाते हैं, वहीं एक साल में यह आंकड़ा लाखों में होता है। ऑनलाइन डिलीवरी से लोगों के समय की बचत होगी।