मदर्स डे पर चलो मम्मा वॉकथॉन का आयोजन, मां के साथ चलने में ही हमेशा सफलता है

Suruchi
Published on:

चलो मम्मा वॉकेथान का आयोजन 14 मई 2023 को नेहरू स्टेडियम से किया जा रहा है जिसके पीछे हम मदर्स डे सेलिब्रेट करने के साथ साथ एक यह संदेश भी देना है कि मां के साथ चलने में ही हमेशा सफलता है और मां के साथ चलने में ही हमेशा सुख मिलता है । जिस तरह कोविड के पश्चात माताओं का घरों से निकलना थोड़ा कम हो गया था वह ऑनलाइन गतिविधियों में ही ज्यादा भाग लेती थी तो इस वॉकेथान के माध्यम से हम यह संदेश देना चाहते हैं कि महिलाएं भी अपने घर के बाहर निकलकर अपनी फिटनेस गतिविधियों को करें ताकि उनका भी फिटनेस लेवल और अधिक बढ़ सके क्योंकि माताएं हैं तो ही यह समाज मजबूत है । एक सेहत भरा तोहफा बच्चे अपनी मां को देना चाहते हैं और अपनी मां के साथ वॉक करना चाहते हैं इस वॉकेथान का आयोजन नेहरू स्टेडियम में 14 मई को सुबह 6:30 बजे से शुरू हो जाएगा जिसमें हमारे इंदौर शहर की नगर निगम कमिश्नर हर्षिका सिंह और  जूही भार्गव जी भी उपस्थित रहेंगे ।