कुर्सी 1 चेहरे अनैक, जानें कौन होगा MP का सीएम? कोर ग्रुप की बैठक जारी

Deepak Meena
Published on:

MP News : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से सीएम के चेहरे को लेकर लगातार सस्पेंस बना हुआ है भारतीय जनता पार्टी अब तक मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री नहीं बन पाई है जिसको लेकर आज विधायक दल की अहम बैठक चल रही है। इसके बाद ही फैसला होगा कि मध्यप्रदेश में किसको मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंप जाएगी है।

बता दें कि, मध्य प्रदेश में भारी बहुमत के साथ भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी है, लेकिन इस बार सीएम के चेहरे ज्यादा होने की वजह से लगातार सस्पेंस बना हुआ है। शिवराज सिंह चौहान के अलावा ज्योतिरादित्य सिंधिया, नरेंद्र सिंह तोमर, कैलाश विजयवर्गीय, प्रहलाद पटेल, वीडी शर्मा सीएम के नाम को लेकर चर्चाओं में बने हुए हैं।

वहीं, मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री को चुनने के लिए भाजपा विधायक दल की बैठक के लिए केंद्रीय पर्यवेक्षक के रूप में हरियाणा के मुख्‍यमंत्री मनोहर लाल खट्टर, भाजपा ओबीसी मोर्चा के राष्‍ट्रीय अध्‍यक्ष डा के लक्ष्‍मण और भाजपा की राष्‍ट्रीय सचिव आशा लकड़ा भोपाल पहुंचे हैं। मीटिंग में ही तय होगा कि किसे मध्यप्रदेश का मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री किसे बनाना है।

आज का दिन बेहद खास है और राजनीतिक गलियारों के साथ ही प्रदेश की जनता में भी मुख्यमंत्री के नाम को लेकर काफी जोश उत्साह और सस्पेंस देखने को मिल रहा है इस बीच खबर आ रही है कि भाजपा कार्यालय के बाहर प्रहलाद पटेल के समर्थक नारेबाजी भी कर रहे हैं। इतना ही नहीं खबर आ रही है कि नरेंद्र सिंह तोमर के घर की सुरक्षा को बढ़ाया गया है।