इंदौर के हीरानगर में चल रही धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री बागेश्वर धाम की कथा में रोज हजारों लोग आ रहे हैं। कल गुरुवार को तो यहां पर दिव्य दरबार लगेगा जिसमें बाबा पर्ची निकालकर लोगों की परेशानियों के हल बताएंगे। कल यहां पर इंदौर और आसपास के जिलों के एक लाख से अधिक भक्तों के आने की उम्मीद है। यहां से रोज महिलाओं की चेन-मंगलसूत्र भी चोरी हो रहे हैं। मंगलवार के दिन ही पंडाल से महिलाओं और नाबालिगों की गैंग ने 8 महिलाओं को निशाना बनाया और उनकी सोने की चेन व मंगलसूत्र चुरा लिए। सभी महिलाओं ने पुलिस से शिकायत दर्ज कराई है। इंदौर क्राइम ब्रांच के एडिशनल डीसीपी राजेश दंडोतिया ने बागेश्वर धाम में क्राइम ब्रांच की टीम को एक्टिव किया है।
इंदौर में बागेश्वर धाम की कथा से कई महिलाओं की चेन और मंगलसूत्र चोरी, कल लगेगा दरबार
Shivani Rathore
Published on: