इंदौर : सेंट्रल इंडिया के सबसे बड़े चेस टूर्नामेंट द्वितीय इंदौर इंटरनेशनल ग्रैंडमास्टर का आयोजन आईपीएस ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट, इंदौर में होने जा रहा है। इस टूर्नामेंट में 16 देश के खिलाड़ी भाग लेंगे 8 दिनों तक चलने वाली इस प्रतियोगिता में 35 लाख के पुरस्कार रखे गए हैं।
शतरंज स्पर्धा का आयोजन मालवांचल चेस एसोसिएशन तथा ऑल इन्दौर चेस एसोसिएशन द्वारा किया जा रहा है। आयोजन सचिव इंटरनेशनल मास्टर अक्षत खंपरिया, स्पर्धा निदेशक डॉ. सुनील सोमानी व अनिल फतेहचंदानी ने बताया कि शतरंज खिलाड़ियों के इस महाकुंभ का आयोजन 9 जनवरी से 16 जनवरी तक किया जा रहा है। मास्टर्स कैटेगरी में कुल 21 लाख के पुरस्कार रखे गए है वही चैलेंजर्स कैटेगरी में 14 लाख के पुरस्कार बांटे जाएंगे। यह स्पर्धा 11 से 14 जनवरी तक अयोजित होगी।
इंदौर ग्रेडमास्टर्स टूर्नामेंट में अमेरिका, जर्मनी, साउथ कोरिया, रूस, ईरान, इजिप्ट, बेल्जियम, श्रीलंका, बेलारूस, बांग्लादेश, उजबेकिस्तान, वियतनाम, बांग्लादेश, इंग्लैंड, फिलिपिंस, जिम्बाब्वे, जांबिया,भारत सहित 16 देशों के खिलाड़ी भाग ले रहे हैं। टूर्नामेंट मैं कमेंट्री करने के लिए ग्रैंडमास्टर प्रवीण ठिपसे खास तौर से इंदौर आ रहे हैं।
अक्षत खंपरिया ने बताया कि प्रतियोगिता में डिजिटल बोर्ड का प्रयोग किया जाएगा। डिजिटल बोर्ड से दुनिया भर में बैठे शतरंज प्रेमी यहां होने वाली शतरंज की चाल को लाइव देख सकेंगे। साथ ही इस प्रतियोगिता का लाइव प्रसारण कई ऑनलाइन प्लेटफॉर्म पर होगा जिसे दुनिया भर के खिलाड़ी देख सकेंगे।