नई दिल्ली- भारत सरकार ने सोमवार को एक बड़ा कदम उठाया जिसमे भारत सरकार ने टिकटोक समेत 59 चाइना ऐप्स को प्रतिबंधित फैसला लिया है|
बैन किए गए ऐप में मशहूर टिक-टॉक (Tik Tok) ऐप भी शामिल है। इसके अलावा यूसी ब्राउजर, कैम स्कैनर जैसे और भी बहुत फेमस ऐप शामिल हैं। इससे पहले भारतीय सुरक्षा एजेंसियों से चाइनीज एप की एक लिस्ट तैयार कर केंद्र सरकार से अपील की थी इनको बैन किया जाए या फिर लोगों को कहा जाए कि इनको तुरंत अपने मोबाइल से हटा दें।
List of 59 apps banned by Government of India "which are prejudicial to sovereignty and integrity of India, defence of India, security of state and public order”. pic.twitter.com/p6T2Tcd5rI
— ANI (@ANI) June 29, 2020