‘बर्ड फ्लू’ को लेकर केंद्र का सख्त निर्देश, चिड़ियाघर प्रबंधन रोज भेजें रिपोर्ट

Shivani Rathore
Published on:

नई दिल्ली : इन दिनों देशभर में बर्ड फ्लू को लेकर हाहाकर मचा हुआ है। मिली जानकारी के मुताबिक अब तक 1,200 पक्षियों के मृत पाए जाने की खबर सामने आ रही है। बताया जा रहा है कि इन पक्षियों की मौत सात राज्यों में ‘एवियन इन्फ्लुऐंजा’ नामक इंफेक्शन से हुई है जिस पर रविवार को केंद्र ने सख्ती दिखाते हुए विभिन्न चिड़ियाघर प्रबंधनों को निर्देश दिया कि वे केंद्रीय चिड़ियाघर प्राधिकरण को दैनिक रिपोर्ट भेजें और ऐसा तब तक जारी रखें जब तक कि उनके इलाके को रोगमुक्त घोषित नहीं कर दिया जाता।

ये सात राज्यों में बर्ड फ्लू की पुष्टि
केंद्र ने कहा कि दिल्ली, छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र में मृत पक्षियों के नमूने जांच के लिए भेजे गए हैं जिनकी रिपोर्ट आने के बाद ही वहां बर्ड फ्लू होने या न होने संबंधी कोई पुष्टि हो पाएगी। जिन राज्यों में बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हुई है, उनमें उत्तर प्रदेश के अतिरिक्त केरल, राजस्थान, मध्य प्रदेश, हिमाचल प्रदेश, हरियाणा और गुजरात हैं।

इस बीच, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविन्द केजरीवाल ने शनिवार को कहा कि बर्ड फ्लू की दहशत के मद्देनजर राष्ट्रीय राजधानी में जीवित पक्षियों के आयात पर रोक लगा दी गई है तथा गाजीपुर कुक्कुट बाजार अगले 10 दिन तक बंद रहेगा।