अक्षय कुमार स्टारर OMG 2 को लेकर सेंसर बोर्ड ने सुनाया अपना फैसला, मेकर्स को लगा तगड़ा झटका

Simran Vaidya
Published on:

OMG 2: हिंदी सिनेमा जगत के खिलाड़ी ‘अक्षय कुमार’ की आगामी फिल्म ‘ओह माय गॉड 2’ (ओएमजी 2) को लेकर खूब चर्चा में बने हुए हैं। फिल्म की घोषणा के बाद से ही अक्षय कुमार अनेकों सुर्खियां बटोर रहे थे। फिल्म OMG 2 में खिलाड़ी कुमार अक्षय देवों के देव महादेव के रोल में दिखाई दे रहे हैं। बॉक्स ऑफिस पर बैक-टू-बैक फ़िल्में पीटने के बाद इस बार अक्षय कुमार को भगवान शंकर के किरदार में देखकर उनके फैंस बेहद ज्यादा खुश नजर आ रहें हैं। उनकी ये फिल्म 11 अगस्त को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। उससे ठीक एक महीने पहले 11 जुलाई को फिल्म का टीजर वीडियो जारी किया गया था। इसी दौरान मीडिया सूत्रों के हवाले से जानकारी मिली है कि फिल्म को सेंसर बोर्ड ने ग्रीन सिग्नल नहीं दिया है।

असल में, जब भी कोई मूवी रिलीज होती है तो उससे पहले सेंसर बोर्ड उस मूवी को देखती है, रिव्यू करती है और फिर फिल्म को सेंसर बोर्ड की तरफ से सर्टिफिकेट मिलता है। लेकिन मीडिया सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार फिलहाल सेंसर बोर्ड ने फिल्म को हरी झंडी नहीं दिखाई है।

रिव्यू कमेटी के पास भेजी गई फिल्म

वहीं सेंसर बोर्ड ने इस अक्षय कुमार स्टारर मूवी को रिव्यू कमेटी के पास भेजा है। अब इसमें क्या कोई परिवर्तन होगा। क्या फिल्म के दृश्यों पर सेंसर की कोई कैंची चलेगी। इसको लेकर अंतिम निर्णय रिव्यू कमेटी करेगी। सेंसर बोर्ड की ओर से कहा गया कि इसे फिल्म पर बैन नहीं कह सकते हैं। क्योंकि रिव्यू कमेटी पहले फिल्म को देखेगी उसके बाद ही कुछ फैसला लेगी।

वहीं खिलाड़ी कुमार, पंकज त्रिपाठी और अभिनेत्री यामी गौतम की फिल्म ओह माय गॉड 2 (ओएमजी 2) की रिलीज़ का रास्ता क्लियर हो गया है। इसी लंबे समय तक सेंसर बोर्ड से सर्टिफिकेट की राह देख रही फिल्म ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज़ की जाएगी। इसके अतिरिक्त सीबीएफसी से लंबे कन्वर्सेशन के बाद मेकर्स फिल्म में 25 परिवर्तन करने के लिए सहमत हो गए हैं। अब ये फिल्म 11 अगस्त को निर्धारित समय पर रिलीज़ की जाएगी।

वहीं पिछले दिन ही इस फिल्म के ट्रेलर को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट देकर पास किया था। हालांकि फिल्म को लेकर संदेह बरकरार था। फिल्म तो पास हो गई लेकिन मेकर्स की बात नहीं मानी गई और इसमें कई परिवर्तन के साथ रिलीज़ करने का निर्णय लिया गया। सर्टिफिकेशन से पहले इस फिल्म को सेंसर बोर्ड के अध्यक्ष प्रसून जोशी ने खुद भी देखा। दरअसल वर्तमान दिनों में आदिपुरुष और ओपेनहाइमर जैसी मूवीज को लेकर काफी कोहराम मचा। ऐसे में सेंसर बोर्ड भी सतर्कता से फिल्मों को सर्टिफिकेट दे रहा है।

नहीं लगा कोई कट

OMG 2 के मेकर्स के लिए सबसे बड़ी दिलासा की बात ये है कि फिल्म में कोई कट नहीं लगाया गया है, पर मेकर्स इस फिल्म को यू/ए सर्टिफिकेट देने की डिमांड कर रहे थे, जिसे नहीं माना गया। वहीं मीडिया रिपोर्ट के अनुसार रिवाइजिंग कमेटी का कहना था कि यू/ए सर्टिफिकेट फिल्म को तभी दिया जाएगा जब इसमें कई कट लगाए जाएंगे, पर मेकर्स इसके लिए तैयार नहीं थे।