प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज अपना 71वां जन्मदिन मना रहे हैं. इस अवसर पर देशभर से उन्हें ढेर सारी बधाइयां मिल रही है. कई राज्यों में पीएम मोदी के जन्मदिन को लेकर अलग-अलग तरह के कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है. वहीं उनके जन्मदिन पर बीजेपी ‘सेवा से समर्पण’ अभियान चलाने जा रही हैं.
वहीं, अमेठी से सांसद और केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी पीएम मोदी के जन्मदिन पर महादंगल का आयोजन करवा रहीं हैं. ये दंगल अमेठी में आज से शुरू होगा. उनका दावा है कि अमेठी में खेल जगत के इतिहास में सबसे बड़ा आयोजन है. वहीं, भोपाल में पीएम के जन्मदिन पर 71 फीट का केक काटा गया.
स्मृति ईरानी ने एक वीडियो भी शेयर किया है. वीडियो में दंगल प्रतियोगिता को ‘राष्ट्रीय कुश्ती प्रतियोगिता 2021’ नाम दिया गया है, जिसमें फ्री स्टाइल, ग्रीको रोम स्टाइल और महिला कुश्ती चैंपियनशिप होगी. ये प्रतियोगिता गौरीगंज में सैन्य स्कूल परिसर में आयोजित होगी. इसमें गीता फोगाट, बबीता फोगाट, रवि दहिया समेत कई 700 खिलाड़ियों के शामिल होने का दावा किया गया है.