जन्माष्टमी, गणेश उत्सव, मोहर्रम पर्व घर पर रहकर मनाये

Ayushi
Updated on:

कोविड़-19 के अन्तर्गत शासन द्वारा दिये गये निर्देषों के अनुसार जन्माष्टमी, गणेश उत्सव, मोहर्रम पर्व पर नही किये जाएगे सार्वजनिक कार्यक्रम यह निर्णय कलेक्टर श्री नीरज कुमार सिंह की अध्यक्षता में आयोजित जिला आपदा प्रबंधन समिति की बैठक में लिया गया। बैठक में सांसद श्री रोड़मल नागर, नरसिंहगढ़ विधायक श्री राज्यवर्धन सिंह, खिलचीपुर विधायक श्री प्रियव्रत सिंह, एवं भाजपा के जिलाध्यक्ष श्री दिलबर यादव, पुलिस अधीक्षक श्री प्रदीप शर्मा, सी.ई.ओ. जिला पंचायत श्री आशीष सांगवान, सी.एम.ओ.एच, पी.आई.यू. के कार्यपालन यंत्री श्री पी.ओ डूडा, आदि सदस्य गण मौजूद थे।

बैठक में कोविड़-19 पर चर्चा करते हुए बताया गया कि जिले में कुल 425 कोविड पॉजेटिव केस पाये गये थे। जिनमें से 296 मरीज स्वास्थ्य हो गये तथा 118 केस एक्टिव है। कलेक्टर श्री सिंह ने बताया कि जिला जेल में एक पॉजेटिव केस आने पर उसके सम्पर्क में आए 64 लोगो के सेम्पल लिये गये है। बैठक में पुलिस अधिक्षक ने बताया कि जिले में 196 बंदियों को पे रोल पर छोड़ा गया है।

15 अगस्त पर शासन द्वारा दिये गये दिषा निर्देषों की जानकारी देते हुए कलेक्टर ने बताया कि कलेक्ट्रेट कार्यालय सहित समस्त शासकीय/अषासकीय कार्यालयों में ध्वाजारोहण किया जाएगा। किन्तु कोई सार्वजनिक कार्यक्रम आयोजित नही किये जाएगे। कलेक्ट्रेट कार्यालय में मुख्यमंत्री श्री शिवराज सिंह चौहान के संदेश लाइव टेलीकास्ट से सुना जाएगा। साथ ही 15 अगस्त से संयुक्त सुरक्षा अभियान का प्रारम्भ भी किया जाएगा।

मवेशी हाट बाजार लगेगे
बैठक में निर्णय लिया गया की जिले में लगने वाले मवेषी हाट बाजार कोविड-19 की गाईड लाईन को ध्यान में रखते हुए लगाये जाने का निर्णय लिया गया। कलेक्टर ने पी.ओ. डूडा को सभी नगरीय निकायों में मवेषी हाट बाजार लगाने की कार्यवाही करने हेतु निर्देषित करने के निर्देष दियें। बैठक में कलेक्टर श्री सिंह ने राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा के तहत जिले में 06 माह में राशन नही लेने वाले उपभोक्ताओं का सत्यापन कर नाम काटने एवं नये हित ग्राहियो के नाम जोड़ने की कार्यवाही की जानकारी दी।