बीजेपी कार्यालय पर CEC बैठक का आयोजन, उम्मीदवारों को लेकर चर्चा जारी

Share on:

नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में विधानसभा चुनावों की तारीखों का एलान किया जा चूका है, इलेक्शन कमिशन के इस एलान के बाद सभी पार्टियों में चुनाव को लेकर कई नए प्रतिक्रिया देखने को मिले है, सबसे ज्यादा पश्चिम बंगाल में चुनावो को लेकर सियासी जंग छिड़ी हुई है। विधानसभा चुनावों के उम्मीदवारों के नाम की चर्चा हेतु दिल्ली में बीजेपी कार्यालय में बीजेपी की CEC बैठक संपन्न की गई।

बीजेपी कार्यालय में आयोजित CEC बैठक में गृह मंत्री अमित शाह, बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा, केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी, डॉक्टर जितेंद्र सिंह, बीएल संतोष, राजनाथ सिंह, कैलाश विजयवर्गीय, थावरचंद गहलोत, शाहनवाज हुसैन, असम सीएम सर्वानंद सोनोवाल और देश के पीएम नरेंद्र मोदी भी इस बैठक में सम्मिलित हुए है।

बीजेपी की इस बैठक में सबसे पहले असम के उम्मीदवारों को लेकर चर्चा की गई। मिली जानकारी के अनुसार असम विधानसभा चुनाव में पार्टी 86 से 89 सीटों पर चुनाव लड़ सकती हैं, इससे पहले बीजेपी ने 2016 में 84 सीटों पर चुनाव लड़ा था।

पश्चिम बंगाल- बंगाल में बीजेपी और ममता सरकार के बीच चल रही सियासी जंग में उस पर भी चर्चा की गई, CEC बैठक में बंगाल के भी दो फेज के लिए 60 उम्मीदवारों के नाम पर चर्चा होगी, इतना ही नहीं 7 मार्च को जप अपने सभी उम्मीदवारों के नाम की घोषण कर सकती है। इस CEC बैठक के पहले बीजपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा के आवास पर भी उम्मीदवारों को लेकर कमिटी की बैठक हुई थी। इस बैठक में बंगाल को लेकर की गई चर्चा मे बीजेपी के सभी दिग्गज नेता शामिल थे।