माइग्रेशन सर्टिफिकेट को लेकर CBSE का बड़ा बदलाव, नहीं मिलेगी हार्ड कॉपी!

Rishabh
Published on:

नई दिल्ली: देश में कोरोना महामारी से बहुत से क्षेत्र प्रभावित हुए है जिनमे से एक शिक्षा का क्षेत्र भी जहां कोरोना के बढ़ते खतरे को लेकर बच्चो के पढ़ाई का काफी नुकसान हुआ था, हालांकि ऑनलाइन एजुकेशन सिस्टम से इसे कई हद तक कवर किया जा सका और अब इसके बाद शिक्षा विभाग अपनी लगभग हर एक गतिविधि में ऑनलाइन सुविधा की मदद ले रहा है। इसी बीच CBSE केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्टूडेंट्स के माइग्रेशन सर्टिफिकेट को लेकर नया एलान किया है।

बढ़ते कोरोना को लेकर सभी विभाग अपने कार्यो को ऑनलाइन कर रहे है और इसी कड़ी में केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने भी माइग्रेशन सर्टिफिकेट को लेकर बड़ा बदलाव किया है जिसके मुताबिक अब माइग्रेशन सर्टिफिकेट यानि कि स्थानांतरण प्रमाण-पत्र को हार्ड कॉपी के रूप में देने की परम्परा को खत्म करने का निर्णय लिया है, मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2024 से बोर्ड माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कापी जारी करने की परंपरा को पूर्ण रूप से खत्म करने जा रहा है। इसकी शुरुआत के लिए इसी साल से ही स्थानांतरण प्रमाण-पत्र ऑनलाइन माध्यम से जारी किये जाएंगे।

बता दें कि CBSE के स्थानांतरण प्रमाण-पत्र के ऑनलाइन माध्यम से जारी करने के निर्णय में ऐसा नहीं कहा गया है कि इसकी हार्ड कॉपी स्टूडेंट्स को नही दी जाएगी, जिन छात्रों को हार्ड कापी ही चाहिए उन्हें बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट पर इस संबंध में आवेदन करना होगा। आवेदन करने के बाद माइग्रेशन सर्टिफिकेट की हार्ड कापी उपलब्ध कराई जाएगी लेकिन यह सुविधा केवल 2023 तक ही मिलेगी। CBSE की आधिकारिक वेबसाइट से स्टूडेंट्स लॉगिन पासवर्ड से अपना सर्टिफिकेट डाउनलोड कर सकेंगे।