CBSE Exam Date Sheet 2021: जारी हुई 10वीं 12वीं की डेटशीट, जानें एग्जाम डेट

Akanksha
Published on:
students-

नई दिल्ली। मंगलवार यानि आज सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की डेटशीट जारी कर दी है। बता दे कि, 10वीं और 12वीं की परीक्षा 4 मई से शुरू होगी। 10वीं का इंग्‍ल‍िश लैंग्‍वेज-लिट्रेचर का पेपर 6 मई को होगा। वही डेटशीट जारी करते हुए श‍िक्षामंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने छात्रों से कहा क‍ि मुझे भरोसा है कि आप बोर्ड परीक्षाओं की तैयारी में जुटे होंगे। हमने पहले ही स्‍पष्‍ट कर दिया था कि चार मई से एग्‍जाम होंगे, आपके पास तैयारी का समय भी मिल गया है। मुझे आशा है कि आप समय का सही उपयोग कर भी रहे होंगे।

10th डाटा शीट

शिक्षा मंत्री ने कहा क‍ि सहोदय की सेमिनार में मैंने कहा था कि दो फरवरी से हम विषयवार आपको डेटशीट उपलब्‍ध करा सकें। इसमें कोश‍िश की गई है कि विषयवार समय का अंतर हो तो आप अच्‍छे से तैयारी कर सकें। मेरा हमेशा ध्‍यान रहता है क‍ि बच्‍चे किसी तरह मानसिक तनाव का सामना न करें। उन्‍होंने सभी छात्रों को शुभकामनाएं दीं।

गौरतलब है कि, सीबीएसई बोर्ड परीक्षा वैश्विक महामारी कोरोना वायरस की वजह से टाल दी गई थी। जिसके बाद अब ये परीक्षाएं महामारी संबंधी दिशा-निर्देशों के बीच आयोजित की जाएगी, फेस मास्क पहनना जरूरी होगा। इसके अलावा सोशल डिस्‍टेंसिंग का पालन जरूरी होगा। सभी स्कूल 1 मार्च से प्रैक्‍ट‍िकल एग्‍जाम आयोजित करेंगे। सीबीएसई बोर्ड परीक्षा का परिणाम 15 जुलाई तक घोषित किया जाएगा।

12th डाटा शीट

आपको बता दे कि, परीक्षा के दौरान एक कक्षा में सिर्फ 12 छात्रों को ही बैठने की अनुमति होगी। परीक्षा केंद्रों पर प्रश्‍नपत्रों के 3 सेट भेजे जाएंगे। 10वीं कक्षा के लिए 80+20 का फार्मूला लागू रहेगा जिसमें 80 नंबर थ्योरी व 20 नंबर इंटरनल मूल्यांकन के दिए जाएंगे।