सीबीएसई ने नहीं दिया जबलपुर हाईकोर्ट को जवाब, 24 अगस्त को होगी अगली सुनवाई

Akanksha
Published on:

जबलपुर: कोरोना काल में जहा एक तरफ सभी स्कूल-कॉलेज के छात्र ऑनलाइन पढाई कर रहे है। वही दूसरी तरफ निजी स्कूलो द्वारा मनमानी फ़ीस वसूली का भी मामला सामने आया। दरअसल मामला जबलपुर मध्यप्रदेश का है जहा निजी स्कूल बच्चों के परिजनों से मनमानी फीस मांग रहे है। वही आज CBSE ने भी अभी तक कोई जवाब नहीं दिया है।

वही HC ने जवाब देने की अंतिम मोहलत देदी है। बता दे कि अंतिम सुनवाई 24 अगस्त को होगी। इस दौरान HC का राहत भरा अंतरिम आदेश जारी रहेगा।
फ़ीस जमा न करने पर निजी स्कूल छात्र को नहीं कर सकेंगे बेदख़ल।