CBSE board result : इस दिन होगा 10वीं का रिजल्ट जारी, मंत्री ने किया ट्वीट

Share on:

नई दिल्ली : लंबे इंतेजार के बाद आज सोमवार को सेंट्रल बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एजुकेशन सीबीएसई ने 12वीं क्लास के बोर्ड के रिजल्ट घोषित कर दिए हैं। वहीं अब सीबीएसई के 10वीं बोर्ड के रिज़ल्ट की तारीख का भी ऐलान हो चुका है । छात्र अपना परिणाम देखने के लिए cbseresults.nic.in लिंक पर जा सकते है।

दरअसल मंगलवार को दसवीं के रिजल्ट की डेट का ऐलान करते हुए केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया है । निशंक ने ट्वीट में लिखा कि दसवीं का रिजल्ट कल यानी 15 जुलाई को घोष‍ित किया जाएगा। उन्होंने छात्रों को बेस्ट ऑफ लक कहकर उनका हौसला भी बढ़ाया।

https://twitter.com/DrRPNishank/status/1282931687035412481

बता दें कि सोमवार को निशंक ने ट्वीट करके बारहवीं के रिजल्ट की घोषणा की थी। इस बार कोरोना वायरस के कारण सीबीएसई 12वीं बोर्ड में कुछ पेपर कि परीक्षाओं को रद्द करना पड़ा था। जिसके चलते इस बार बोर्ड ने 12वीं कि मेरिट लिस्ट जारी नहीं की। इस बार इस बार 12वीं में 88.78% बच्चे पास हुए है। इस साल कक्षा 10 की परीक्षा के लिए 18 लाख छात्र पंजीकृत हैं।