CBSE बोर्ड: नहीं रद्द होगी परीक्षा, शिक्षा मंत्री ने कहा- रीड करेंगे तभी आप लीड करेंगे

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली। गुरुवार को केंद्रीय शिक्षा मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने नीट 2021, जेईई 2021 और बोर्ड परीक्षाओं को लेकर पूछे गए कई सवालों का जवाब दिया। केंद्रीय शिक्षा मंत्री ने वेबिनार के जरिए लाइव आकर छात्रों और अभिभावकों के सवालों का जवाब दिया। वही, लाइव सेशन के दौरान शिक्षा मंत्री ने कहा कि, CBSE बोर्ड की परीक्षा की तारीख जल्द छात्रों के लिए जारी की जाएगी। इस दौरान निशंक ने JEE और NEET के परीक्षा पर भी चर्चा की। उन्होंने आगामी बोर्ड परीक्षाओं और प्रतियोगी परीक्षाओं के मुद्दे पर छात्रों, शिक्षकों और अभिभावकों के साथ बातचीत की।

वही, एक स्टूडेंट के सवाल का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि, नीट 2021 परीक्षा स्थगित नहीं होगी। नीट परीक्षा को स्थगित करने का अभी कोई विषय नहीं है। निशंक ने कहा कि, नीट परीक्षा की तारीखों को पीछे करने का तो समझ आता है। यही वजह है कि हमने पिछली नीट परीक्षा की तारीख में तीन बार परिवर्तन किए। हमने परीक्षा के लिए सेंटर बढ़ाए और 99 फीसदी छात्रों को उनकी इच्छा अनुसार ही केंद्र दिए गए।

शिक्षामंत्री ने आगे कहा कि, यदि महामारी की स्थिति काबू में नहीं आती तो इस साल NEET और JEE Main 2021 परीक्षाएं स्‍थगित की जा सकती हैं। साथ ही उन्‍होंने कहा कि, परीक्षा साल में दो बार आयोजि‍त किए जाने पर भी विचार किया जा रहा है।

साथ ही छात्रों ने इस साल हुए पढ़ाई के नुकसान का हवाला देते हुए शिक्षामंत्री से NTA द्वारा आयोजित प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए सिलेबस भी 10 से 20 फीसदी कम करने की मांग की थी। जिस पर शिक्षामंत्री ने NTA को एंट्रेंस एग्‍जाम्स का सिलेबस तय करने से पहले सभी स्‍टेट बोर्ड से बात करने के निर्देश दिए थे। वही CBSE Board Exams 2021 के संबंध में पूछे गए सवाल पर शिक्षा मंत्री ने जवाब दिया कि, छात्रों को परीक्षा के नए पैटर्न के आधार पर तैयारी करने के लिए पर्याप्‍त समय दिया जाएगा। परीक्षा मार्च महीने में आयोजित करने की कोई अनिवार्यता नहीं है इसलिए कोरोना संक्रमण की स्थिति को ध्‍यान में रखकर ही एग्‍जाम डेट्स घोषित की जाएंगी।

शिक्षा मंत्री ने ने छात्रों को आश्‍वासन दिया कि, प्रैक्टिकल एग्‍जाम की डेट्स किसी भी एंट्रेस एग्‍जाम की डेट से क्‍लैश नहीं होंगी। उन्होंने प्रैक्टिकल क्लास नहीं होने पर सीबीएसई परीक्षा स्थगित करने के बारे में पूछे गए सवाल पर कहा कि, CBSE का जो बोर्ड है, इसमें प्रैक्टिकल स्कूली स्तर पर होते हैं। लेकिन अगर ऐसी स्थिति होती है कि आप प्रैक्टिकल के लिए स्कूल के लैब में नही जा पा रहे हैं तो ऐसे में परीक्षा आयोजित करना मुश्किल होगा, इस पर हम विचार करेंगे।

साथ ही शिक्षा मंत्री ने कहा कि, भारत की नई शिक्षा नीति की पूरी दुनिया तारीफ कर रही है। स्कूल खोलने का फैसला हमने राज्यों पर छोड़ा है। पिछले कुछ दिनों में 17 राज्यों में स्कूलों को खोला गया। निशंक ने आगे कहा कि, नई शिक्षा नीति आपको विकल्प और अवसर भी देगी। वही, लाइव सेशन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि, साल 2021 की बोर्ड परीक्षाओं के लिए सीबीएसई ने 30 फीसदी सिलेबस को कम किया है। अच्छा लगा कि CBSE ने मार्कशीट से फेल शब्द को हटा दिया है। अब कोई फेल नहीं होगा।

शिक्षा मंत्री निशंक ने कहा कि, “माई बुक माई कल्चर” के तहत अपने दोस्तों को लेटर लिखिए। Latter लेखन का काम भविष्य के लिए भी बेहतर होता है। कुछ दिन पहले प्रधानमंत्री मोदी को भी कई बच्चों ने लेटर लिखकर अपनी बात कही। परीक्षा पर चर्चा के दौरान भी पीएम लगातार पत्र लेखन को बढ़ावा देते हैं। पत्र लिखने से आप अपनी संस्कृति को जीवित रख सकते हैं। पीएम भी कहते हैं कि रीड करेंगे तभी आप लीड करेंगे।