CBSE Board: सीबीएसई बोर्ड से बड़ी खबर, 10वीं और 12वीं में अब नहीं मिलेगी कोई रैंक, नया नियम लागू 

Suruchi
Published on:

सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की परीक्षा से पहले किया बड़ा बदलाव। परीक्षार्थियों के लिए अहम सूचना जारी की है। इसका नोटिफिकेशन केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर लगा दिया गया है। इसके तहत, साल 2024 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देने वाले स्टूडेंट्स को डिवीजन, रैंक या एग्रीगेट मार्क्स नहीं दिए जाएंगें ना ही किसी प्रकार की कोई मेरिट लिस्ट तैयार की जाएगी। इससे बोर्ड एग्जाम टॉपर्स की लिस्ट भी जारी नहीं होगी। 

सरकार और सीबीएसई बोर्ड के द्वारा नई शिक्षा नीति 2020 को लागू करने के लिए शिक्षा जगत में कई तरह के बदलाव किए जा रहे हैं। सीबीएसई बोर्ड का यह फैसला बेहद लाभदायक साबित होगा। इस कदम से बोर्ड परीक्षार्थियों पर रिजल्ट का कम प्रेशर रहेगा और वह अपनी तैयारी बेहतर तरीके से कर पाएंगे। 

सीबीएसई बोर्ड कक्षा 10वीं और 12वीं की परीक्षा 15 फरवरी से 10 अप्रैल 2024 के बीच होनी है। फिलहाल सभी बच्चों को डेटशीट जारी होने का इंतजार हैं।  माना जा रहा है कि इसी हफ्ते सीबीएसई बोर्ड परीक्षा डेटशीट 2024 जारी कर देगी।  इसके लिए ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर अपडेट्स चेक करते रहें।