CBSE 10th-12th Results: जानें कैसे द‍िए जाएंगे 10वीं-12वीं के स्‍टूडेंटस को नंबर, ये है फॉर्मूला

Ayushi
Published on:
CBSE

सीबीएसई की ओर से 12वीं रिजल्ट तैयार करने को लेकर गठित कमेटी आज सुप्रीम कोर्ट में अपनी रिपोर्ट पेश कर रही है। दरअसल, सुप्रीम कोर्ट ने सीबीएसई को मूल्यांकन नीति यानी नंबर तय करने के लिए 14 दिनों का समय दिया था। क्योंकि कोरोना के चलते सीबीएसई और आईसीएसई की 12वीं बोर्ड परीक्षा 2021 को रद्द कर दिया गया था। ऐसे में रिजल्ट किस तरह जारी किया जाएगा उसको लेकर तैयारियां की जा रही है।

ऐसे में आज सुप्रीम कोर्ट में भी सीबीएसई 12 वीं रिजल्ट घोषित करने को लेकर सुनवाई की जा रही है। बताया जा रहा है कि सीबीएसई ने सुप्रीम कोर्ट में हलफनामा दायर किया है। जानकारी के अनुसार, सुप्रीम कोर्ट में AG ने बहस की शुरुआत की। उन्होंने कहा कि इससे पहले इस तरह की परिस्थिति कभी नही आई।

कोर्ट ने कहा कि पॉलिसी की एक कॉपी विकास सिंह को भी दे दें। आगे उन्होंने कहा है कि CBSE ने 10, 11 और 12 प्री बोर्ड के रिजल्ट को लिया है। 10 वी के 5 विषय में से 3 विषय के सबसे अच्छे मार्क को लिया जाएगा। 10वीं कक्षा के लिए 5 विषय लिए गए हैं और तीन में से सर्वश्रेष्ठ का औसत निकाला गया है। कक्षा 12वीं के छात्रों के लिए प्रैक्टिकल होते हैं।

हम 10वीं से 30 फीसदी, 11वीं से 30 फीसदी और 12वीं से 40 फीसदी लेंगे. इस तरह उनके अंक निकलेंगे। गौरतलब है कि सीबीएसई ने 4 जून 2021 को ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया तय करने के लिए 13 सदस्यीय कमेटी का गठन किया था। ऐसे में 12वीं मूल्यांकन नीति तय करने के लिए समिति को दस दिन का समय दिया गया था। जिसको लेकर सुप्रीम कोर्ट ने केंद्र सरकार और सीबीएसई को ईवैल्यूएशन क्राइटेरिया तय करने के लिए दो सप्ताह का समय दिया था।