सुशांत सिंह राजपूत केस में अब सीबीआई करेगी जाँच, कंगना रनौत ने पीएम मोदी को दिया धन्यवाद

Akanksha
Published on:

नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में एक राहत की खबर आयी है। सुशांत सिंह के फैंस उनकी सुसाइड केस में सीबीआई जाँच की अपील कर रहे थे। शनिवार को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के वकीन ट्वीट करके कहा कि सुशांत केस में सीबीआई जांच मांग की चिट्ठी को पीएम मोदी ने पास तक पहुंच गई है।

ईशकरण ने लिखा- पीएम मोदी ने सुब्रमण्यम स्वामी की उस चिट्ठी को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमई मौत की सीबीआई जांच की मांग की है।’

वही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए शुरुआत से खड़ी है। कंगना ने भी ईशकरण के इस ट्वीट पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट से रिट्वीट किया। कंगना की टीम ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारी संवेदनशील और जिम्मेदार सरकार ही हमारी आशा है सुशांत और कई लोगों को न्याय दिलाने में। जो अभी भी फिल्म माफिया द्वारा टारगेट किए जा रहे हैं और बदनाम हो रहे हैं। हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को बहुत- बहुत धन्यवाद।’


बता दें कि सुशांत सुसाइड मामले पर मुंबई पुलिस हर संभव कोशिस कर रही है।