नई दिल्ली: बॉलीवुड अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत सुसाइड केस में एक राहत की खबर आयी है। सुशांत सिंह के फैंस उनकी सुसाइड केस में सीबीआई जाँच की अपील कर रहे थे। शनिवार को बीजेपी नेता सुब्रमण्यम स्वामी के वकीन ट्वीट करके कहा कि सुशांत केस में सीबीआई जांच मांग की चिट्ठी को पीएम मोदी ने पास तक पहुंच गई है।
ईशकरण ने लिखा- पीएम मोदी ने सुब्रमण्यम स्वामी की उस चिट्ठी को स्वीकार कर लिया है, जिसमें उन्होंने सुशांत सिंह राजपूत की रहस्यमई मौत की सीबीआई जांच की मांग की है।’
वही बॉलीवुड अभिनेत्री कंगना रनौत ने सुशांत को इंसाफ दिलाने के लिए शुरुआत से खड़ी है। कंगना ने भी ईशकरण के इस ट्वीट पर पीएम मोदी को धन्यवाद दिया है। कंगना रनौत के ट्विटर अकाउंट से रिट्वीट किया। कंगना की टीम ने इसे रीट्वीट करते हुए लिखा, ‘हमारी संवेदनशील और जिम्मेदार सरकार ही हमारी आशा है सुशांत और कई लोगों को न्याय दिलाने में। जो अभी भी फिल्म माफिया द्वारा टारगेट किए जा रहे हैं और बदनाम हो रहे हैं। हमारे माननीय प्रधानमंत्री जी को बहुत- बहुत धन्यवाद।’
Our responsive and responsible government is our only hope in getting justice for Sushant and many who are still being targeted and bullied by the movie mafia.
Many thanks to our hon'ble Prime Minister 🙏@PMOIndia @narendramodi https://t.co/AjpVUIYw1f— Kangana Ranaut (@KanganaTeam) July 25, 2020
बता दें कि सुशांत सुसाइड मामले पर मुंबई पुलिस हर संभव कोशिस कर रही है।