भोपाल : राजधानी भोपाल में बीएमएचआरसी पर सीबीआई ने छापा मारा है। बीते 8 घंटों से सीबीआई की टीम बीएमएचआरसी में कार्रवाई कर रही है और दस्तावेजों को खंगाल रही है। बताया जा रहा है कि, सीबीआई को बीएमएचआरसी में हुई खरीददारी में बड़ी मात्रा में गड़बड़ी की शिकायत मिली थी, जिसके बाद इस कार्रवाई को अंजाम दिया गया है।
सीबीआई की 20 सदस्यीय टीम ने बीएमएचआरसी (Bhopal Memorial Hospital & Research Center) के डायरेक्टर के चेंबर सहित अन्य महत्वपूर्ण विभागों में दस्तावेजों की जांच शुरू की है। जांच के दौरान सीबीआई के अधिकारियों ने बीएमएचआरसी के अधिकारियों और कर्मचारियों से भी पूछताछ की है।
छापे की सूचना से बीएमएचआरसी (Bhopal Memorial Hospital & Research Center) में हड़कंप मच गया है। जानकारी के लिए बता दें, इस पूरे मामले से मीडिया और अन्य लोगों को भी मौके से दूर रखा गया है। अंदेशा लगाया जा रहा है कि सीबीआई के छापे से बीएमएचआरसी में बड़ी गड़बड़ी का खुलासा हो सकता है।