इस शख्स की वजह से CBI ने पकड़ा सिसोदिया का कॉलर? मुंह खोलते ही सामने आ गए सभी कारनामें

Share on:

नई दिल्ली। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) को दिल्ली की शराब नीति में कथित घोटाले के मामले में CBI ने कल 8 घंटे की पूछताछ के बाद गिरफ्तार कर लिया था। मनीष सिसोदिया को आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश किया जाएगा। आज मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी के विरोध में आम आदमी पार्टी देशव्यापी स्तर पर प्रदर्शन करेगी।

मनीष सिसोदिया को नई आबकारी नीति (new excise policy) में बरती गई अनियमिताओं के कारण गिरफ्तार किया गया है। आज राउज एवेन्यू कोर्ट में पेश करने से पहले सीबीआई मनीष सिसोदिया का मेडिकल टेस्ट भी कराएगी। आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता दिल्ली में बीजेपी के मुख्यालय के बाहर प्रदर्शन करेंगे। इसको ध्यान में रखते हुए दिल्ली में सुरक्षा व्यवस्था बढ़ा दी गई है।

Also Read – Nagaland-Meghalaya Election: नागालैंड और मेघालय में मतदान जारी, PM मोदी ने लोगों से की ये अपील

उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया पर आईपीसी की धारा 120-B और 47 -A लगाई गई है। इनकी गिरफ्तारी में दिल्ली के बड़े कारोबारी दिनेश अरोड़ा की भूमिका अहम मानी जा रही है। दिनेश अरोड़ा सिसोदिया के करीबी रहे हैं और इस मामले में वो सरकारी गवाह बन गए हैं। अरोड़ा कारोबारी हैं। शराब घोटाले में सरकारी गवाह बनने के लिए दिनेश अरोड़ा ने दिल्ली की राउज एवेन्यू कोर्ट का रुख किया था और कहा था कि वो सबकुछ बताने को तैयार हैं।

कोर्ट में अरोड़ा ने बताया था कि उन पर किसी तरह का दबाव नहीं है और न ही CBI के कहने पर ऐसा किया है। दिनेश अरोड़ा दिल्ली के जाने-माने कारोबारी हैं और यहां की रेस्टोरेंट इंडस्ट्रीज का बड़ा नाम हैं। अरोड़ा ने जुलाई 2018 में ईस्टमेन कलर रेस्टोरेंट प्राइवेट लिमिटेड की शुरुआत की थी।

Also Read – CCTV कैमरों की मदद से की गई बच्ची की निगरानी, रस्सी का फंदा डालकर निकाला बाहर, CM ने दी बधाई

सीबीआई का आरोप है कि मनीष सिसोदिया ने शराब घोटाले में आपराधिक साजिश रची और उन्होंने सबूतों को मिटाने की कोशिश की। कानून व्यवस्था खराब होने की आशंका के मद्देनजर दिल्ली पुलिस ने अलर्ट जारी किया है। बड़ी संख्या में सुरक्षा बलों को CBI मुख्यालय के आसपास तैनात किया गया है। सीबीआई ने अगस्त में कथित आबकारी नीति घोटाले में मामला दर्ज किया था और आरोपियों के रूप में 8 लोगों के खिलाफ लुक आउट सर्कुलर (एलओसी) जारी किया था।

सिसोदिया ने रविवार की रात सीबीआई हेडक्वार्टर में गुजारी। अरविंद केजरीवाल का कहना है कि मनीष निर्दोष हैं और जानबूझकर देशभक्तों को जेल में डाला जा रहा है। अरविंद केजरीवाल ने इस घटनाक्रम को डर्टी पॉलिटिक्स करार दिया है। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल (AAP supremo Arvind Kejriwal) ने बीजेपी मुख्यालय पर धरना देने का आह्वान किया है।