डकैती की योजना बनाते हुए 7 हथियारबंद आरोपी पकड़ाएं

Shivani Rathore
Published on:

इंदौर (Indore News) : जिले में चोरी/नकबजनी, लूटआदि संपत्ति संबंधी अपराधों पर नियंत्रण हेतु आदतन अपराधियों एवं सक्रिय बदमाशो की गतिविधियों पर कड़ी नजर रख उनके विरुद्ध सख्त व प्रभावी कार्यवाही करने के लिये पुलिस उप महानिरीक्षक शहर इंदौर श्री मनीष कपूरिया  व्दारा इंदौर पुलिस को निर्देशित किया गया हैं।

उक्त निर्देश के तारतम्य में पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री महेश चन्द जैन व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक महू श्री पुनित गेहलोत द्वारा DSP(HQ) श्री अजय बाजपेयी को क्षेत्र में अवैध हथियार/लूट/डकैती/चोरी करने वाले लोगो के विरुद्ध प्रभावी कार्यवाही हेतु आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए हैं। जिसके अनुक्रम में कार्यवाही करते हुए पुलिस थाना सिमरोल द्वारा डकैती की योजना बनाने वाले 7 बदमाशों को मैं हथियार के पकड़ने में सफलता मिली है।

क्षेत्र में अवैधानिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने हेतु थाना प्रभारी सिमरोल धर्मेन्द्र शिवहरे द्वारा टीम गठित कर कार्यवाही के लिए लगाया गया था। इसी दौरान दिनांक 01.12. 2021 को जरिये मुखबिर सूचना पर दो अलग-अलग टीम गठित कर कार्यवाही में सिमरोल महू रोड  पर मेमदी तालाब के पास बने धर्मशाला भवन की आड़ में डकैती की योजना बना रहे 7 आरोपियों को दोनों पुलिस टीमों द्वारा अलग – अलग दिशा से घेराव कर पकड़ा।

जिनमें संदिग्ध आरोपियों शरीफ उर्फ गंजु के पास एक धारदार तलवार, असलम उर्फ दानु के हाथ से एक बांस का डंडा और  लाल मिर्च का पाउडर,  आरोपी विनोद भाबर के पास से कमर में घुसा लोहे का एक छूरा, आरोपी जाकिर उर्फ मोटा के पास से एक लोहे की धारदार तलवार, आरोपी कारण उर्फ पटुल के पास से एक बांस का डंडा , आरोपी साहिल के पास से एक लोहे का छूरा तथा आरोपी शरारत के पास से एक बांस का डंडा जप्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया।  उक्त सभी आरोपिगण ग्राम घोसिखेड़ा के निवासी है।

थाना सिमरोल पर उक्त आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 435/ 21 धारा 399, 402 भादवी, 25b आर्म्स एक्ट का दर्ज किया गया जाकर विवेचना में लिया गया। आरोपीगणों से अन्य वारदातों के संबंध में पूछताछ करने पर आरोपी जाकिर उर्फ मोटा, शरीफ उर्फ गंजु, कारण उर्फ पटुल, असलम उर्फ दानु, विनोद भाभर, साहिल खान सभी निवासी घोसिखेड़ा द्वारा थाना सिमरोल के अप क्र.430/21, 431/21, 432/21 , 434/21 धारा 379 भादवी में क्षेत्र के ग्राम घोसीखेड़ा, जोशी गुराडिया, पठान पिपलिया के ग्रामो से मोटर पंप चोरी करना पाए जाने से आरोपियों के कब्जे से 10 मोटर पंप तथा 1 सबमर्सिबल मोटर पंप कुल कीमती 1750000/रु. की जप्त किया गया तथा आरोपीगणों द्वारा चोरी की वारदातों में स्तेमाल 3 मोटरसायकले भी जप्त की गई । आरोपियों से अन्य वारदातों आदि के संबंध में भी पूछताछ की जा रही है।

उक्त कार्यवाही में वरिष्ठ अधिकारियों के मार्गदर्शन में थाना प्रभारी सिमरोल निरीक्षक धर्मेंद्र शिवहरे, उप निरीक्षक रामेश्वर बामनिया, का.वा. सउनि. हिमांशु चौहान,  का.वा. सउनि. संजीव तिवारी, प्रधान आरक्षक 866 बृजेश कुरावरे, आरक्षक 3753 रितेश परमार , आरक्षक 1432 रविंद्र देशमुख , आरक्षक 630 जितेंद्र धाकड़, आर.3310 मुलायम, का.वा.सउनि(चालक) ओमप्रकाश, सैनिक 44 देवराज, 566 सैनिक आशीष का सराहनीय योगदान रहा ।