भड़काऊ भाषण के चलते ओवैसी पर केस दर्ज, भाजपा अध्यक्ष भी आए निशाने पर

Akanksha
Published on:

हैदराबाद : हमेशा से ही अपने भड़काऊ और विवादित भाषणों के चलते सुर्ख़ियों में रहने वाले तेलांगना के सांसद और एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी के ख़िलाफ़ इस बार थाने में शिकायत दर्ज हुई है. साथ ही तेलांगना से भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष बांदी संजय के ख़िलाफ़ भी केस दर्ज किया गया है.

बता दें कि इस समय ग्रेटर हैदराबाद में निकाय चुनाव का माहौल है और इन दिनों नेताओं के बीच ज़ुबानी जंग ख़ूब तेज हो पड़ी है. ऐसे में प्रचार के दौरान एआईएमआईएम नेता अकबरुद्दीन ओवैसी और भाजपा प्रदेश अध्यक्ष बांदी संजय ने भड़काऊ भाषण दिया था. दोनों ही नेताओं के ख़िलाफ़ इस संबंध में मामला दर्ज कर लिया गया है.

एसआर नगर के पुलिस निरीक्षक सईदुलु ने बताया है कि दोनों ही नेताओं के ख़िलाफ़ हमने भादंवि की धारा 505 के तहत केस दर्ज किया है. ओवैसी ने अपने भाषण में चुनाव प्रचार के दौरान दावा करते हुए हुसैन सागर झील के बारे में कहा था कि हुसैन सागर झील जब हुसैन शाह वली ने बनवाई थी, तो उस समय यह 4700 एकड़ में फ़ैली हहुई थी, जबकि अब यह 700 एकड़ में भी नहीं है.

अकबरुद्दीन ओवैसी ने आगे कहा कि बाकी की 4 हजार एकड़ जमीन कहां चली गई ? उस पर नेकलेस रोड बनाया गया, दुकानें बनाई गईं, नरसिम्हा राव और एनटी रामाराव की समाधियां और लुम्बिनी पार्क तैयार कर दिया गया. आगे उन्होंने कहा कि क्या पूर्व प्रधानमंत्री पीवी नरसिम्हा राव और तेदेपा के संस्थापक एनटी रामाराव की समाधियां हटाई जाएंगी?

ओवैसी के इस बयान पर भारतीय जनता पार्टी ने भी अपनी तीखी प्रतिक्रया दर्ज कराई और तेलंगाना भाजपा अध्यक्ष संजय ने जवाब में कहा था कि क्या उनमें इन दोनों दिवंगत नेताओं की समाधियां हटाने की हिम्मत है? हालांकि बांदी ने इस दौरान बिना किसी का नाम लिए निशाना साधा था.

1 दिसंबर को चुनाव, 4 दिसंबर को आएंगे परिणाम
 
ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिल कॉर्पोरेशन (GHMC) के लिए इन दिनों चुनाव प्रचार जोर-शोर से चल रहा है. कल भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने इस संबंध में हैदराबाद के सिकंदराबाद में रोड शो किया था. जबकि खबर यह भी आई है कि अब हैदराबाद निकाय चुनाव में प्रचार के लिए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह और उत्तर प्रदेश के सीएम योगी आदित्यनाथ भी आ सकते हैं. ग्रेटर हैदराबाद म्यूनिसिल कॉर्पोरेशन (GHMC) के लिए 1
1 दिसंबर को 150 वार्ड के लिए मतदान होगा. जबकि नतीजे 4 दिसंबर को आएंगे.