भोपाल -6 अक्टूबर 2020
मध्यप्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष के मीडिया समन्वयक नरेंद्र सलूजा ने प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ सहित अन्य लोगों पर दतिया जिले के भांडेर में आम सभा को लेकर दर्ज प्रकरण को भाजपा सरकार की बदले की कार्रवाई बताते हुए इसकी कड़ी निंदा की है।
सलूजा ने बताया कि कमलनाथ की सभाओं में उमड़ रही भीड़ व उनकी लोकप्रियता से घबराकर भाजपा सरकार के इशारे पर दतिया के प्रशासन ने यह भेदभाव पूर्ण कार्रवाई की है। यदि सरकार और प्रशासन निष्पक्ष है तो ग्वालियर-चंबल में हुए आयोजनों व अन्य आयोजनों को लेकर प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से लेकर भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष बीडी शर्मा , केंद्रीय मंत्री नरेन्द्र सिंह तोमर , सिंधिया व प्रदेश के मंत्रियों पर भी इसी तरह प्रकरण दर्ज होना चाहिए।
सरकार कितना भी तानाशाही रवैया अपना ले , कांग्रेस दबने, डरने या झुकने वाली नहीं है।यदि नियमों के आधार पर कार्रवाई की गई है तो शिवराज -सिंधिया की अभी तक संपन्न सारी सभाओं को लेकर उन पर भी इसी तरह प्रकरण दर्ज होना चाहिए।भाजपा ने तो कोरोना महामारी के लॉकडाउन में , कर्फ्यू तक में आयोजन किये।कलश यात्रा निकाली , भाजपा के प्रदेश मुख्यालय में दल बदल के कई कार्यक्रम हुए ,रविवार के लॉकडाउन में ग्वालियर-चंबल क्षेत्र में भाजपा का सदस्यता अभियान चला ,उसके बावजूद भाजपा नेताओं पर कोई कार्यवाही नहीं हुई और कमलनाथ की भांडेर की सभा व अन्य सभाओं में उमड़ रही भीड़ व उनकी लोकप्रियता से घबराकर उन पर दर्ज किया प्रकरण यह स्पष्ट कर रहा है कि भाजपा सरकार एकपक्षीय और बदले की भावना से कार्रवाई कर रही है।
प्रदेश की जनता इन उपचुनावो में इस तरह की एकपक्षीय और बदले की भावना की कार्रवाई पर भाजपा को करारा जवाब देगी।
कमलनाथ पर दर्ज प्रकरण, भाजपा सरकार के ईशारे पर बदले की भावना से की गयी कार्रवाई
Akanksha
Published on: