MP News : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनाव से पहले भारतीय जनता पार्टी द्वारा जन आशीर्वाद यात्रा निकाली जा रही है, जो कि प्रदेश के सभी विधानसभाओं में भ्रमण करेगी। लेकिन मंगलवार को नीमच में जन आशीर्वाद यात्रा पर पथराव हुआ। जिसमें गाड़ियों के शीशे टूट गए। इस दौरान कई बड़े नेता जन आशीर्वाद यात्रा में मौजूद थे।
जन आशीर्वाद यात्रा पर हुए पत्र को लेकर भाजपा ने कांग्रेस पर आरोप लगाए ऐसे में अब खबर आ रही है कि यात्रा पर खराब करने वाले सात लोगों पर केस दर्ज किया गया है। बता दें कि, यह पूरा मामला मंगलवार रात 8:00 बजे के लगभग का है। इस दौरान का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें देखा जा सकता है कि किस तरह से भगदड़ मची हुई है।
यह घटना जिला मुख्यालय से 70 किलोमीटर दूर रामपुर क्षेत्र के राउली कुड़ी गांव में हुई है। इस बड़ी घटना के पीछे का कारण चीता प्रोजेक्ट विरोध बताया जा रहा है। बता दें कि, आज केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी खंडवा में जन आशीर्वाद यात्रा का शुभारंभ करने के लिए आ रहे हैं। इससे पहले राजनाथ सिंह और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह भी जन आशीर्वाद यात्रा को हरी झंडी दिखा चुके हैं।