IIT-बनारस में छात्रा से बदसलूकी का मामला: 2500 छात्र-छात्राओं ने 11 घंटे तक किया प्रदर्शन, मामला बढ़ने पर PMO ने मांगी रिपोर्ट

Share on:

बनारस हिंदू विश्वविद्यालय (BHU) IIT कैंपस में एक छात्रा के साथ छेड़छाड़ की घटना के बाद बड़ी संख्या में छात्रों ने प्रदर्शन किया है। जिसके तहत घटना के बाद, 2500 छात्र-छात्राएं गुरुवार को IIT-BHU कैंपस पर उमड़े और 11 घंटे तक अपनी मांगों के लिए प्रोटेस्ट करते रहे।

बड़ी संख्या में प्रदर्शन के कारण पुलिस और IIT-BHU के डायरेक्टर ने छात्रों के साथ इसे लेकर बैठक की और समस्त छात्रों को भरोसा दिलाया की 7 दिन के भीतर सभी आरोपी सलाखों के पीछे होंगे। वही प्रशासन का कहना है की आरोपियों को ऐसी सजा मिलेगी कि उनकी सातों पुश्तें याद रखेंगी।

जानकारी के अनुसार घटना बीएचयू कैंपस से करीब 300 मीटर दूर एग्रीकल्चर फॉर्म के पास की रात करीब डेढ़ बजे की बताई जा रही है। घटना के अनुसार, छात्रा अपने दोस्त के साथ कैंपस से बाहर निकल रही थी उसी समय उन्हें तीन युवकों ने रोका। उन्होंने इसके बाद छेडछाड की और छात्रा के कपड़े उतारवाए और उसके साथ अपमानजनक वीडियो बनाया। इसके बाद, छात्रों ने बीएचयू कैंपस की सड़क पर उतरकर प्रदर्शन किया।

इस घटना ने BHU कैंपस में हलचल मचा दी है और स्थानीय प्रशासन और पुलिस इस मामले में कार्रवाई कर रहे हैं। इसके साथ ही, छात्रों की मांगों का समर्थन करने वाले भी बढ़ रहे हैं, और इस मुद्दे पर विचार-विमर्श जारी है।