CAA लागू करने का मामला पहुंचा सुप्रीम कोर्ट, 200 याचिकाएं लंबित, मंगलवार को सुनवाई तय

Meghraj
Published on:

देश में बीतें कुछ दिनों से नागरिकता संशोधन बिल (CAA) पर खूब राजनीति हो रही है। केंद्र सरकार जल्द इस कानून को लागू करने वाली है। मगर, विपक्ष इस कानून को काला कानून बता रहा है। इस कानून को लेकर लोग इसके साथ भी है और एक हिस्सा जो इसके खिलाफ है।

‘सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के लिए कहा’

इसके साथ ही अब यह कानून देश की सबसे बड़ी अदालत सुप्रीम कोर्ट भी पहुँच चूका है। बता दें कि कांग्रेस नेता कपिल सिब्बल ने इंडियन यूनियन मुस्लिम लीग की याचिका सर्वोच्च अदालत यानी सुप्रीम कोर्ट में पेश की। इसके साथ ही सुप्रीम कोर्ट भी इस याचिका पर सुनवाई के लिए तैयार है। सुप्रीम कोर्ट ने मंगलवार को सुनवाई के लिए कहा है।

‘विपक्ष भ्रम फैला रहा’

नागरिकता संशोधन बिल (CAA) को लेकर करीब 200 याचिकाएं सुप्रीम कोर्ट में पेश हो चुकी हैं। कुछ याचिकाएं इसके समर्थन में हैं, तो कुछ इसके खिलाफ। पक्ष-विपक्ष में इस कानून को लेकर बहस जारी है। विपक्ष सरकार पर कई सवाल उठा रही है। उनका कहना है कि इसे देश में चुनाव के दौरान ही क्यों लागू करना है। यह देश में अराजकता फैला रहा है। इसके जवाब में सरकार ने कहा है कि विपक्ष भ्रम फैला रहा है।