भोपाल में सामने आया डेल्टा प्लस वैरियंट का केस, अब तक 2 की हो चुकी मौत

Share on:

भोपाल: भोपाल में एक बार फिर डेल्टा प्लस वैरियंट का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि साकेत नगर में रहने वाली 65 वर्षीय महिला में वैरियंट की पुष्टि की गई है। दरअसल, महिला को मई के पहले हफ्ते में कोरोना हुआ था। लेकिन उन्हें संक्रमित होने से पहले टीका लग चुका था। बता दे, महिला फ़िलहाल ठीक है।

जानकारी के मुताबिक, प्रदेश में अब तक 6 मामले डेल्टा प्लस वेरिएंट के सामने आ चुके हैं जिसमें से 2 की मौत हो चुकी है। इसको लेकर चिकित्सा शिक्षा मंत्री विश्वास सारंग का बयान भी अभी हाल ही में सामने आया है। उन्होंने खा है कि डेल्टा प्लस वेरिएंट के सभी मामले संज्ञान में हैं। प्रदेश में आठ डेल्टा प्लस वेरिएंट के मामले हैं। वेरियंट की समय पर टेस्टिंग से मिली जानकारी। इस पर सरकार निगरानी कर रही है ताकि संक्रमण न फैले। वहीं आज भोपाल में डेल्टा प्लस वेरिएंट को लेकर बैठक भी होने वाली है।