इंदौर: शहर में भूमाफियओं के खिलाफ मुख्यमंत्री सीएम शिवराज सिंह ने कार्यवाही करने के लिए कहा था। प्रदेश के इतिहास की सबसे बड़ी कार्यवाही प्रशासन ने की है। सीएम के आदेश के बाद प्रशासन और पुलिस विभाग ने कार्यवाही कर तीन हजार दो सो पचास करोड़ की जमीन भूमाफिया से मुक्त करने की कार्यवाही शुरू कर दी है। इस जमीन पर भूमाफिया दो दशक से भी ज्यादा वक्त से काबिज थे।
भूमाफिया से पीड़ित लगभग 1500 प्लाट वालों को अब न्याय मिलेगा। पुष्पविहार के लगभग 1150 और आयोध्यापुरी के लगभग 350 पीड़ितों न्याय मिलेगा। इसको लेकर कलेक्टर मनीष सिंह और डीआईजी मनीष कपूरिया के नेतृत्व में बुधवार देर रात से ही कार्यवाही शुरू हो गई है। कार्यवाही के बाद ही दो थानों में दर्ज 6 एफआईआर, 2 एमआईजी और 4 एफआईआर खजराना थाने में की जा चुकी हैं।
जिसमें पुष्प विहार मामले में दिलीप सिसोदिया उर्फ दीपक जैन उर्फ मद्दा , दिपेश वोरा, कमलेश जैन, नसीम हैदर पर मुकदमा दर्ज है। वहीँ केशव नचानी, ओमप्रकाश धनवानी के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है। अयोध्यापुरी मामले में सुरेंद्र संघवी ,प्रतीक संघवी सहित दिलीप सिसोदिया ,विमल लोहाड़िया, पुष्पेंद्र नेमा पर एफआईआर की गई है।
रणवीर सूदन ,दिलीप जैन, मुकेश खत्री के खिलाफ भी एफआईआर दर्ज हुई है। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चैहान से पीड़ित लोगों इन दोनों मामले में मिले थे। जिसके बाद मुख्यमंत्री ने कार्रवाई का आश्वासन दिया था। वहीं कलेक्टर मनीष सिंह को भी जांच करवाने के निर्देश दिए थे। पिछले चार दिनों में प्रशासन और पुलिस ने मैदानी एक्शन का ब्लू प्रिंट तैयार किया था। बुधवार देर रात बडा एक्शन दिखाते हुए पुलिस ने एफआई कर छापामार कार्रवाई कर गिरफ़्तारी शुरू कर दी है।
प्रेस विज्ञप्ति –