मध्यप्रदेश के 2 इंस्पेक्टर समेत 10 पुलिसवालों पर UP में एक मामले में केस दर्ज किया गया है। बता दे कि, मामला ट्रक मालिक को आगरा से उठाकर अफीम तस्करी में फंसाना है। जहा अब पत्नी पति को बचाने के लिए CCTV लेकर कोर्ट पहुंची।
मंदसौर पुलिस के 10 अफसरों और कर्मचारियों पर यूपी पुलिस के कोर्ट के निर्देश के बाद जून 2023 में एक मामले में केस दर्ज किया गया था। इस मामले में ट्रक मालिक से अफीम तस्करी के केस के संदिग्ध मामले में 30 लाख रुपए की फिरौती की मांग की गई थी। जिसके बाद आरोपी ट्रक मालिक की पत्नी श्यामा कोर्ट पहुंची और उन्होंने आगरा जिले के टोल बूथ के CCTV फुटेज और फास्टैग की रिपोर्ट को प्रस्तुत किया। इससे मामला संदिग्ध दिखाई दिया और कोर्ट के निर्देशानुसार 2 जून 2023 को उत्तर प्रदेश के आगरा पश्चिमी थाने पर केस दर्ज किया गया था।
आरोपी बनाए गए कुछ पुलिसवाले मनचाही जगह पोस्टेड भी हो गए
2 जून 2023 को उत्तर प्रदेश के आगरा पश्चिमी के एत्मादपुर थाने पर MP के दो टीआई भरत चावला और राकेश चौधरी मंदसौर के अलावा आठ पुलिसकर्मी, एक अन्य और 2 मुखबिरों पर केस दर्ज किया था। आरोपी बनाए गए कुछ पुलिसवाले इंदौर, भोपाल में मनचाही जगह पोस्टेड भी हो गए हैं।
जून 2023 में यूपी के आगरा पश्चिमी के एत्मादपुर में केस दर्ज हो गया था, लेकिन मध्यप्रदेश पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों को इसकी जानकारी तक नहीं लगी। जब वहां से चिट्ठी आई तब इनकी कुंडली खंगाली जा रही है।