मिलिंद सोमन के खिलाफ केस दर्ज, गोवा में किया न्यूड फोटोशूट

Ayushi
Published on:

बॉलीवुड एक्ट्रेस पूनम पांडे के बाद अब बॉलीवुड एक्टर मिलिंद सोमन ने हाल ही में गोवा में न्यूड फोटोशूट किया जिसके बाद उनके खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाई गई। मामला कुछ यूं है कि मिलिंद गोवा बीच पर नेकेड होकर दौड़ते नजर आए जिसकी फोटो उन्होंने सोशल मीडिया पर शेयर की। इसके बाद ही उनके खिलाफ केस दर्ज करवाया गया। बताया जा रहा है कि ये जो तस्वीर उन्होंने शेयर की थी वो तस्वीर उनकी पत्नी ने क्लिक की थी। इसको शेयर करते हुए उनकी तस्वीर के कैप्शन में उन्होंने लिखा था 55 एंड रनिंग।

वहीं एक ट्विटर हैंडल द्वारा बताया गया कि कोल्वा पुलिस स्टेशन में आईपीसी की धारा 294 और आईटी एक्ट की धारा 67 के तहत मिलिंद सोमन के खिलाफ केस रजिस्टर कर लिया गया है। उनके ऊपर न्यूड फोटोशूट करने का आरोप लगाया गया है। बताया जा रहा है कि आईटी एक्ट की धारा 67 अश्लील सामग्री को इलैक्ट्रॉनिक फॉर्म में पब्लिश और शेयर करने के खिलाफ है।

https://pbs.twimg.com/media/EmKDzYXW0AAF1zW?format=jpg&name=small

इनसे पहले पूनम पांडे को अश्लील वीडियो बनाने के मामले में गिरफ्तार किया गया था। वो मामला भी गोवा का ही था। पूनम पांडे पर न्यूड शूट करने के खिलाफ FIR दर्ज की गई थी। हालांकि पूनम पांडे को इस मामले में बेल मिल चुकी है लेकिन देखना होगा कि क्या मिलिंद को भी इस केस में राहत मिलती है।

आपको बता दे, मिलिंद की इन तस्वीरों पर बहुत ज्यादा मीम्स बनाए गए है। दरअसल, मिलिंद सोमन द्वारा जन्मदिन पर न्यूड होकर बीच पर दौड़ने की तस्वीर शेयर किए जाने के बाद सोशल मीडिया पर इसे लेकर ढेरों मीम्स बने। इसपर कई लोगों ने उनसे अंडरगारमेंट्स गिफ्ट करने से लेकर हार्मोन्स आउट ऑफ कंट्रोल हो जाने जैसी बातें कही है। साथ ही खूब मजाक भी बनाया है।