बिहार में मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे और शिवसेना सांसद संजय राउत के खिलाफ दर्ज हुआ मुकदमा

Akanksha
Published on:

पटना। अभिनेत्री कंगना रनौत और महाराष्ट्र की उद्धव ठाकरे सरकार के बीच विवाद थमता नजर नहीं आ रहा है। बल्कि अब शिवसेना के सांसद संजय राउत की मुश्किलें और बढ़ती नजर आ रही है। बता दे कि, बिहार में सीएम और शिवसेना नेता दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया गया है। वही बिहार में सीजेएम कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्त्ता एम राजू नैयर ने दोनों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है।

दरअसल महाराष्ट्र के सीएम उद्धव ठाकरे, शिवसेना के सांसद संजय राउत के ऊपर मुजफ्फरपुर के सीजीएम कोर्ट में सामाजिक कार्यकर्ता एम राजू नैयर ने परिवाद दायर किया है। साथ ही उन्होंने कहा कि, सीएम उद्धव सांसद संजय राउत के इशारों पर अभिनेत्री कंगना रनौत के दफ्तर को तोड़ दिया गया है, जोकि गैर कानूनी है।

उनका कहना है कि, कंगना रनौत युवा अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत के हत्यारों को पकड़ने की मांग लगातार कर रही थी, इसलिए सरकार ने आवाज को दबाने के लिए यह करवाई की है। बता दे कि, इससे पहले मुंबई के विक्रोली थाने में अभिनेत्री कंगना रनौत के खिलाफ केस दर्ज हुआ था। दरअसल यह केस सीएम उद्धव ठाकरे के खिलाफ अभिनेत्री द्वारा इस्तेमाल की गई भाषा को लेकर दर्ज था।