लखनऊ। वैश्विक महमारो कोरोना वायरस का संक्रमण अभी भी ख़त्म नहीं हुआ है लेकिन उसके बाद भी लोग किसी भी प्रकार की सावधानी नहीं बरत रहे है। जिसके चलते अब उत्तर प्रदेश के पीलीभीत में शाहजी मियां के 118 वें उर्स के कार्यक्रम में कोविड प्रोटोकॉल तोड़ने का आरोप लगा है। वहां अनुमति से ज्यादा लोगों को बुलाने पर आयोजक सहित 500 लोगों पर कोविड-19 प्रोटोकॉल का उलंघन करने के मामले में रिपोर्ट दर्ज हुई है। आपको बता दें कि शहर के बीच में स्थित शाहजी मोहम्मद शेर मियां की दरगाह पर हर बार उर्स के मौके पर बड़ा मेला लगता है।
गौरतलब है कि, मेले के दौरान देश-विदेश से लाखों की संख्या में लोग वहां पहुंचते हैं। उर्स में सभी धर्मों के लोग आते हैं लेकिन कोविड के चलते दो बार मेला नहीं लगा। इस बार भी मेला नहीं लगा था लेकिन 118 वें उर्स में 50 लोगों के साथ उर्स आयोजित करने की अनुमति प्रशासन ने दी थी। जिसके बाद अब पता चला है कि वहां अनुमति से ज्यादा लोग जमा हुए थे।
पुलिस ने आयोजक सहित 500 लोगों पर रिपोर्ट दर्ज की है। साथ ही सदर कोतवाली क्षेत्र की कमल्ले चौकी इंचार्ज एसआई मोहित कुमार ने तहरीर देकर बताया कि 15 जुलाई और 16 जुलाई को शाहजी मियां के 118 वें उर्स की अनुमति 50 व्यक्तियों के साथ आयोजन करने और बाहरी व्यक्तियों के प्रतिबंध के साथ थी। अनुमति कोविड-19 गाइडलाइन के पालन करने के साथ दी गई थी, नगर मजिस्ट्रेट द्वारा अनुमति जारी की गई थी।
उन्होंने बताया कि, फिर भी 15 जुलाई और 16 जुलाई को हजारों की संख्या में भीड़ एकत्रित की गई इसमें लोग बिना मास्क लगाए थे और सामाजिक दूरी का पालन नहीं किया गया। रिपोर्ट में लिखा गया है कि अनुमति से अधिक लोगों को बुलाया गया था। अब आयोजक सहित 500 अज्ञात लोगों पर धारा 188, 269, 270 और महामारी अधिनियम के तहत रिपोर्ट दर्ज की गई है।