धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ फिर दर्ज हुआ मुकदमा, जानें मामला

Akanksha
Published on:

मुंबई। करण जौहर की फिल्म ‘गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ रिलीज होने के बाद से ही यह फिल्म कॉन्ट्रोवर्सी और कानूनी दांव पेच में फंसती नजर आ रही है। दरअसल, इस फिल्म में भारतीय वायुसेना (IAF) की छवि को खराब दर्शाया गया है जिसकी वजह से भारतीय वायुसेना ने फिल्म पर कानूनी पाबंदियां भी लगाई थी।

वही, भारतीय वायुसेना के बाद अब भारतीय गायक अधिकार संघ ( ISRA) ने भी करण जोहर के धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ मुकदमा दायर किया है। अपनी शिकायत में, ISRA ने आरोप लगाया है कि, गुंजन ‘सक्सेना: द कारगिल गर्ल’ में प्रदर्शनों का व्यावसायिक शोषण किया गया है और उनके रॉयल्टी का लाभ उठाया है।

वही एक रिपोर्ट के मुताबिक, दिल्ली हाईकोर्ट ने ISRA द्वारा दायर मुकदमे पर धर्मा प्रोडक्शन के खिलाफ समन जारी किया है। सिंगर्स एसोसिएशन ने आरोप लगाया कि, फिल्म ने व्यावसायिक रूप से तीन प्रदर्शनों का उपयोग किया है। जिसमें फ़िल्म ‘राम लखन’ से ‘ऐ जी ओ जी’ , फिल्म ‘ खलनायक ‘ से ‘चोली के पीछे क्या है’ और फिल्म ‘कुछ कुछ होता है’ से ‘साजन जी घर आए’ का नाम सामने आया है। वही, धर्मा प्रोडक्शन ने इस आधार पर दावों से इनकार कर दिया कि प्रदर्शन “लाइव” नहीं थे और “रॉयल्टी के भुगतान के लिए योग्य नहीं हैं।”
इतना ही नहीं, रिपोर्ट में आगे कहा गया है कि धर्मा प्रोडक्शन ने कहा कि गाने के लाइसेंस को संबंधित लेबल से लिया गया था। मामले की अगली सुनवाई 12 मार्च, 2021 के लिए निर्धारित कि गई है।

बता दे कि, ऐसा पहली बार नहीं हुआ है जब गुंजन सक्सेना को लेकर दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर की गई हो। इससे पहले भी गुंजन सक्सेना: द कारगिल गर्ल के खिलाफ दिल्ली हाईकोर्ट में याचिक दायर की गई थी। जिसके चलते केंद्र ने दिल्ली हाईकोर्ट में याचिका दायर कर कहा था कि फिल्म में भारतीय वायुसेना की गलत छवि पेश कर रही है। हालांकि केंद्र की याचिका पर दिल्ली हाईकोर्ट ने करण जौहर की कंपनी को राहत देते हुए फिल्म के प्रसारण पर रोक लगाने से इंकार कर दिया था।