हिमाचल में तेज बारिश से कागज की तरह बहीं गाड़ियां

Share on:

नई दिल्ली: देशभर में जारी बारिश के बीच हिमाचल प्रदेश में प्रकृति का रौद्र रूप देखने को मिला. बता दे कि तेज बारिश के चलते धर्मशाला में कई गाड़ियां कागज की तरह पानी में बह गईं.

https://twitter.com/AHindinews/status/1414552334382735361

इसके बाद राज्य में हुई बारिश से तबाही के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह ने मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर से बात की और केंद्र की तरफ से मदद का आश्वासन दिया.

https://twitter.com/ANI/status/1414538627565031431

 एनडीआरएफ की टीम तैनात 
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा है, हिमाचल प्रदेश में भारी बारिश के कारण स्थिति पर कड़ी नजर रखी जा रही है. हर संभव सहायता प्रदान की जा रही है. मैं बारिश से प्रभावित क्षेत्रों में रहने वाले लोगों की सुरक्षा के लिए प्रार्थना करता हूं. इसके साथ ही गृह मंत्री अमित शाह ने कहा, हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश से आई प्राकृतिक आपदा के संबंध में मुख्यमंत्री से बात की है. राहत कार्यों के लिए NDRF की टीमें शीघ्र वहां पहुंच रही हैं. गृह मंत्रालय स्थिति को निरंतर मॉनिटर कर रहा है. केंद्र की ओर से हिमाचल को हर संभव मदद दी जाएगी.