Carry Minati का यूट्यूब चैनल हुआ हैक, बिटकॉइन कंटेंट चलाकर हैकर्स ने मांगे पैसे

Ayushi
Updated on:
carry

केरी मिनाटी के बारे में तो आप सभी जानते ही है। आपको बता दे, यूट्यूबर अजय नागर जिन्हें उनके चैनल के नाम केरी मिनाटी से जाना जाता है। कुछ समय पहले केरी मिनाटी एक दम से टॉप रैंकिंग में आ गए थे। जिन्होंने टिकटोक वर्सेस यूट्यूब का वीडियो बना कर यूट्यूब पर धमाल मचा दिया था। वहीं अब इस चैनल को किसी के द्वारा हैक किया गया है।

जानकारी के मुताबिक, मिनाटी, CarryisLive नाम से यूट्यूब पर एक दूसरा गेमिंग चैनल चलाते है। मुख्य रूप से इसके माध्यम से गेमिंग वीडियो पोस्ट करते हैं। इस चैनल को हैक करके स्पष्ट रूप से एक बिटकॉइन फ्रॉड किया। जिससे यूज़र्स को एक खाते में पैसे डोनेट करने के लिए कहा गया है। ऐसा कहा जा रहा है कि ये चैनल हैक शनिवार के शुरुआती घंटों में हुआ। हैकर ने स्ट्रीमिंग की सामग्री को बदल दिया और बिटकॉइन डोनेशन से संबंधित सामग्री दिखाई।

अकाउंट हैक होने की भनक लगने के बाद सहायता के लिए अजय नागर ने ‘यूट्यूब इंडिया” को ट्वीट किया। वहीं बता दे, इसके लिए केरी मिनाटी के फैंस ने हैकिंग के लिए पूरी तरह से यूट्यूब की सुरक्षा को और उसके प्राइवेसी को जिम्मेदार ठराया है। इसी के साथ सोशल मेडिया पर कई मीम भी वायरल हो रहे हैं। गौरतलब है कि पिछले दिनों ट्वीटर में भी बड़ी हैकिंग ही थी। इसमे बराक ओबामा, जेफ बेजोस, जो बिडेन, किम कार्दशियन वेस्ट, वारेन बफेट जैसी हस्तियों के ट्विटर खातों के साथ छेड़छाड़ हो चुकी है।