Site icon Ghamasan News

AIIMS Recruitment : एम्स में विभिन्न पदों पर निकली भर्ती, 2 लाख रुपए तक मिलेगा वेतन, जानें पात्रता और नियम

AIIMS Recruitment

AIIMS Recruitment

AIIMS Recruitment : सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए बड़ी खबर है। AIIMS में कई पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किये गए हैं। उम्मीदवार अनुबंध के आधार वाले इन पदों पर भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। तय समय सीमा से पहले आवेदन करना अनिवार्य है।

अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान गोरखपुर में ग्रुप ए के विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। अनुबंध के आधार पर यह भर्ती की जाएगी ।जिसमें सुपर स्पेशलिस्ट फैकल्टी के विभिन्न पदों को भरा जाएगा। इसके साथ ही रिटायर्ड फैकल्टी को भी अनुबंध के आधार पर मौका दिया जाएगा। बता दे की सहायक प्रोफेसर के लिए केवल सीधी भर्ती की जाएगी।

वहीं जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है। उनमें सामान्य वर्ग के 16 पद के अलावा आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग के नौ पद, अन्य पिछड़ा वर्ग के 13 पद और अनुसूचित जाति के 7 पद सहित अनुसूचित जनजाति के 5 पद को आरक्षित किया गया है।

कुल 50 पदों पर भर्ती

AIIMS गोरखपुर में कुल 50 पदों को भरा जाएगा। जिसमें प्रोफेसर के 6 पद के अलावा एडिशनल प्रोफेसर के पांच पद एसोसिएट प्रोफेसर के 18 पद, असिस्टेंट प्रोफेसर के 21 पद शामिल है।

योग्यता

योग्यता की बात करें तो डॉक्टर ऑफ मेडिसिन मास्टर ऑफ सर्जरी की डिग्री होनी आवश्यक है। इसके अलावा भी कई अन्य योग्यता है। जिसके लिए उम्मीदवारों को नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ना होगा।

आयु सीमा

आयु सीमा की बात करें तो इन पदों पर भर्ती के लिए अधिकतम आयु सीमा 58 वर्ष निर्धारित की गई है।

वेतनमान

वेतनमान की बात करें तो इन पदों पर चयनित होने वाले उम्मीदवारों को 2 लाख 20 हजार रुपए तक का भुगतान किया जाएगा।

आवेदन शुल्क

वहीं इन पदों पर भर्ती के लिए सामान्य. ओबीसी और ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को ₹3000 आवेदन शुल्क का भुगतान करना होगा जबकि एससी एसटी दिव्यांग और महिला उम्मीदवारों के लिए आवेदन को निशुल्क रखा गया है।

Notification Link

https://aiimsgorakhpur.edu.in/wp-content/uploads/2025/05/faculty.pdf

Exit mobile version