Site icon Ghamasan News

UP PCS schedule : इस दिन होगा UP PCS मेन्स परीक्षा का आगाज, जारी हुआ नया नोटिफिकेशन, जानें एग्जाम की पूरी डिटेल्स

UP PCS schedule : इस दिन होगा UP PCS मेन्स परीक्षा का आगाज, जारी हुआ नया नोटिफिकेशन, जानें एग्जाम की पूरी डिटेल्स

UP PCS schedule: UP PCS मेन्स एग्जाम की तैयारी कर रहें युवाओं के लिए नया अपडेट सामने आया हैं। दरअसल एग्जाम में अप्लाई करने वाले लाखों उम्मीदवारों के लिए एक बेहद महत्वपूर्ण अधिसूचना जारी हुई है। इस जारी नै अधिसूचना के मुताबिक, UP PCS मेन्स एग्जाम की डेट्स में ख़ास परिवर्तन किया गया है। इससे पूर्व यह एग्जाम 23 सितंबर 2023 से प्रारम्भ होने वाली थी। अब इस नए टाईमटेबल के आधार पर एग्जाम का ऑर्गनाइजेशन 26 सितंबर 2023 से होगा।

UP PCS प्रीलिम्स परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले उम्मीदवार इस एग्जाम में भाग ले सकते हैं। वहीं इस अधिसूचना के जारी होने के मुताबिक, परीक्षा का आगाज 26 सितंबर 2023 से 29 सितंबर 2023 तक होगा। एग्जाम का टाईमटेबल आधिकारिक वेबसाइट uppsc.up.nic.in पर देख सकते हैं।

UP PCS मेन्स का टाईमटेबल

UP PCS मेंन्स परीक्षा 26, 27, 28 और 29 सितंबर 2023 को रखी जाएगी। रेगुलर एग्जाम 2 चरण में होगी। पहले चरण की एग्जाम 9:30 बजे से दोपहर 1:30 बजे तक चलेगी। वहीं, दूसरे शिफ्ट की एग्जाम दोपहर 2 बजे से सायंकाल 5 बजे तक आयोजित होगी। इन दिनांकों के मुताबिक विषय और समय की सूची आप बिना परेशान हुए यहां चेक कर सकते हैं-

परीक्षा की जानकारी

यूपीपीएससी PCS (प्रीलिम्स) एग्जाम 14 मई को रखी जाएगी, और इस एग्जाम के नतीजे 27 जून को जारी किए गए थे। वहीं प्रीलिम्स एग्जाम के लिए 3,44,877 कैंडिडेट्स प्रेजेंट हुए थे, और उनमें से 4047 को प्रमुख एग्जाम के लिए सिलेक्ट किया गया है, जो प्रारंभ होने जा रही हैं 26 सितंबर को। इस प्रवेश प्रोसेस के जरिए, आयोग टोटल 254 पोस्ट को भरने की योजना बना रहें है।

Exit mobile version