Site icon Ghamasan News

सरकारी नौकरी का मौका, इन पदों पर निकली भर्ती, जल्द करें आवेदन, 47000 रुपए तक मिलेगा वेतन

Sarkari Naukri

Sarkari Naukri 2025 : सरकारी नौकरी की चाह रखने वाले युवाओं के लिए बड़ी अपडेट है। एक बार फिर से विभिन्न पदों पर भर्ती निकाली गई है। 12वीं से लेकर ग्रेजुएट तक के लिए निकली इन भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित किए गए हैं।

रक्षा मंत्रालय के अधीन AVNLमें सरकारी नौकरी पाने का मौका है। एबीएनएल ने स्टोर कीपर से लेकर असिस्टेंट और टेक्नीशियन सहित कई पदों पर भर्ती निकली है। आवेदन की प्रक्रिया शुरू की जा चुकी है। 12 अप्रैल तक आवेदन किया जा सकता है। वहीं यह वैकेंसी कॉन्ट्रैक्ट बेस पर की जा रही है।

इन पदों पर भर्ती

उम्मीदवारों को ऑफलाइन फॉर्म भरना पड़ेगा। बता दे कि जिन पदों पर भर्ती निकाली गई है। उनमें 10 पद शामिल है। जूनियर मैनेजर के एक पद, डिप्लोमा टेक्नीशियन के एक, डिप्लोमा टेक्नीशियन टूल डिजाइनर के दो पद , असिस्टेंट लीगल के एक पद, स्टोर और प्रोक्योरमेंट के लिए दो पद, स्टोर मैनेजर और मैकेनिकल के लिए एक पद और स्टोर कीपर के दो पद को शामिल किया गया है।

योग्यता

इन पदों पर योग्यता की बात की जाए तो अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग योग्यता निर्धारित की गई है। एनवायरमेंटल इंजीनियरिंग के अलावा बीएसएल LLB, ग्रेजुएशन LLB होना भी आवश्यक है। पूरी जानकारी के लिए उम्मीदवार आधिकारिक नोटिफिकेशन को चेक कर सकते हैं।

आयु सीमा 

आयु सीमा की बात की जाए तो विभिन्न पदों पर आयु सीमा अलग-अलग रखी गई है। नियम अनुसार इनमें छूट दी जाएगी। हालांकि इन पदों पर अधिकतम आयु सीमा 28 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया

जबकि इन पदों पर चयन प्रक्रिया की बात करें तो उम्मीदवारों का चयन स्क्रीनिंग टेस्ट और इंटरव्यू और रिटन टेस्ट के आधार पर किया जाएगा।

वेतनमान

वेतनमान की बात करें तो उम्मीदवारों के वेतन 37000 से लेकर 47000 प्रति महीने तक हो सकते हैं।

Notification

Exit mobile version