Site icon Ghamasan News

Railway Recruitment 2021: रेलवे में 10वीं पास वालों के लिए निकली बंपर भर्तियां, जल्द करें आवेदन

Indian Railway Recruitment

सरकारी नौकरी की तैयारी कर रहे अभ्यर्थियों के लिए हाल ही में एक अच्छी खबर सामने आई है। बताया जा रहा है कि भारतीय रेलवे एक हजार से ज्यादा पदों पर उम्मीदवारों की भर्ती कर रहा है। ऐसे में जो भी इच्छुक लोग है वो इन पदों के लिए आवेदन भर सकते हैं। बता दे, ये भर्तियां फिटर, वेल्‍डर, वाइंडर, मशीनिस्‍ट, कार्पेंटर, इलेक्‍ट्रीशियन, पेंटर और मकैनिक के पद पर निकली है। दरअसल, रेलवे में वायरमैन के ट्रेड्स पर अप्रेंटिसशिप का अवसर भी युवाओं को मिल रहा है। ऐसे में अगर आप भी रेलवे में नौकरी करना चाहते हैं तो 1664 सीटों पर भर्ती के लिए 1 सितंबर तक आवेदन कर सकते हैं।

जानें, कहां मिलेगी नौकरी ?

बता दे, इस भर्ती के जरिए उम्‍मीदवारों को प्रयागराज, झांसी और आगरा डिवीजन में पोस्टिंग मिलेगी। ऐसे में आप भी अगर इन पदों पर आवेदन करना चाहते हैं तो आधिकारिक नोटिफिकेशन में जाकर आवेदन, चयन और भर्ती से जुड़ी पूरी जानकारी प्राप्त कर सकते हैं। रेलवे रिक्रूटमेंट सेल की आधिकारिक वेबसाइट rrcpryj.org पर जाकर आप नोटिफिकेशन देख सकते हैं।

आवेदन की आखिरी तारीख –

ऑनलाइन आवेदन की आखिरी तारीख 1 सितंबर है। भर्ती की ये प्रक्रिया 2 अगस्‍त से जारी हो चुकी है। दरअसल,1 के पदों पर सीधी भर्ती में उम्मीदवारों को 20 प्रतिशत रिक्तियों में वरीयता दी जाएगी। चयनित उम्‍मीदवारों को 18,000/- से 56,900/- रुपये के बीच सैलरी दी जाएगी। उम्‍मीदवारों का चयन मेरिट के आधार पर किया जाएगा।

जानें कौन-कौन कर सकता है आवेदन –

मान्‍यताप्राप्‍त स्‍कूल से कम से कम 50 फीसदी नंबरों के साथ 10वीं की अंकसूची होना जरूरी है। साथ ही वेल्‍डर, वायरमैन और कार्पेंटर ट्रेड के लिए 8वीं पास लोग भी आवेदन कर सकते हैं। समान्य वर्ग के उम्‍मीदवारों को 100 रुपये आवेदन शुल्‍क होगा, जबकि आरक्षित कैटेगरी और महिला उम्‍मीदवारों के लिए आवेदन का शुल्क माफ है।

Exit mobile version