Site icon Ghamasan News

दिव्यांगजनों को नौकरी देने के लिए प्राइवेट कंपनियां आने लगी है आगे

दिव्यांगजनों को नौकरी देने के लिए प्राइवेट कंपनियां आने लगी है आगे

इंदौर : विश्व सामाजिक न्याय दिवस के अवसर पर कलेक्टर आशीष सिंह की पहल पर 20 फरवरी 2024 को जिले के दिव्यांगजनों के लिए रोजगार/स्वरोजगार मेला आयोजित किया जा रहा है। इस मेले में दिव्यांगजनों को नौकरी देने के लिए बड़ी संख्या में प्रायवेट कम्पनियां आगे आ रही हैं।

दिव्यांगजनों को नौकरी देने के लिए अभी तक 31 कंपनियों/होटलों ने अपनी सहमति प्रदान की है। यह मेला ग्रामीण हाट बाजार ढक्कनवाला कुऑ इंदौर में प्रात: 09 बजे से शाम 05 बजे तक आयोजित किया जायेगा। मेले में नौकरी देने के लिए होटल लेमन ट्री, होटल शेरेटन ग्रैंड, होटल मैरियट, होटल सयाजी, होटल प्रेसिडेंट, होटल श्रीमाया ने प्रमुख रूप से अपनी सहमति दी है।

इसी तरह निजी क्षेत्र के प्रतिष्ठित टेली परफॉर्मेंस, लाइफ स्टाइल प्राइवेट लिमिटेड, मैक्स रिटेल प्राइवेट लिमिटेड, केमको च्यू फूड्स, राज वर्क इंडस्ट्रीज, विजयश्री पैकेजिंग, वन पाईंट वन टीम, टीम एचआर, आइसीआइसीआइ डायरेक्ट, सक्सेस पॉइंट, एमजीसीआई इंस्टीट्यूट, अथर्व पैकेजिंग, ब्यूटी मार्ट, ईवा वॉटर प्यूरीफायर, शादी ब्याह.कॉम, रिलायंस स्मार्ट बाजार, फेवरेट फूड्स प्राइवेट लिमिटेड, समृद्धि एसोसिएट्स, क्रोमा, चॉइस ब्रोकिंग प्राइवेट लिमिटेड, विशाल मेगा मार्ट, थिंकिंग बींस प्राइवेट लिमिटेड, यस कंप्यूटेक, मैक्सियस टेक्नोलॉजी के प्रतिनिधि भी मेले में उपस्थित रहकर दिव्यांगो को उनकी कार्य-कुशलता एवं शैक्षणिक योग्यता को दृष्टिगत रखते हुए नौकरी देंगे। इसी के साथ ऐसे दिव्यांगजन जिन्हें स्वरोजगार की आवश्यकता है उन्हें विभिन्न विभागों के अंतर्गत स्वरोजगार के लिए संचालित योजनाओं का लाभ दिलाये जाने हेतु चिन्हांकित किया जायेगा।

Exit mobile version