Site icon Ghamasan News

अब घर बैठे 15 लाख रुपए कमाने का सुनहरा मौका, करना होगा ये काम

MP News

नई दिल्ली: अब घर बैठे पैसे कमाना बेहद आसान हो गया है. केंद्र सरकार आपको घर बैठे 15 लाख रूपए जीतने का मौका दे रही है. इसके लिए आपको सिर्फ एक नाम देना है या फिर आप लोगो और टाग्लिने के लिए भी इनाम के विजेता हो सकते हैं. इस बात की जानकारी My Gov India ने अपने ट्वीट के जरिए दी है. आपकी जानकरी के लिए बता दें कि इस प्रतियोगिता में 15 अगस्त तक आवेदन देना होना।

My Gov India के ऑफिशियल ट्विटर पर इस बारे में जानकारी दी गयी है. ट्वीट में लिखा है कि “आपको एक क्रिएटिव नाम, टैगलाइन और लोगो बनाना है. ये प्रतियोगिता डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (DFI) के लिए है. इसमें पहला स्थान जीतने वाले को 5 लाख रुपये का कैश प्राइज दिया जाएगा.”

डिपार्टमेंट ऑफ फाइनेंशियल सर्विसेज, वित्त मंत्रालय ने लोगों से डेवलपमेंट फाइनेंशियल इंस्टीट्यूशन (DFI) संस्थान का नाम, एक टैगलाइन का सुझाव देने और इसके लोगो का डिजाइन मंगाए हैं. संस्थान का नाम, लोगो और टैगलाइन, उसके काम के मुताबिक होने चाहिए.

इस तरह कर सकते हैं रजिस्ट्रेशन-

> इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए आपको सबसे पहले mygov.in पोर्टल पर जाना होगा.
>> यहां आपको लॉग इन टू पार्टिसिपेट टैब पर क्लिक करना है.
>> अब आपको रजिस्ट्रेशन डिटेल्स फिल करनी है.
>> रजिस्ट्रेशन होने के बाद आपको अपनी एंट्री करानी होगी.

इस प्रतियोगिता में भाग लेने वाले विजेता को कैश प्राइज दिया जाएगा.

>> नाम – 5,00,000/-, Rs. 3,00,000/- , Rs. 2,00,000/-
>> टैगलाइन – Rs. 5,00,000/-, Rs. 3,00,000/- , Rs. 2,00,000/-
>> लोगो – 5,00,000/-, Rs. 3,00,000/- , Rs. 2,00,000/-

Exit mobile version