Site icon Ghamasan News

MPPSC: मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग ने निकाली भर्ती, आज से शुरू हों रहे आवेदन, ये है नियम, जानें आयु-पात्रता

MPPSC

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग की तैयारी कर रहे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खबर है। लोक सेवा आयोग सिस्टम एनालिस्ट तथा प्रोग्रामर भर्ती के लिए 19 अक्टूबर बुधवार से फिर से आवेदन शुरू करने जा रहा है। जिसके लिए आयोग ने नोटिफिकेशन जारी कर दिया है नोटिफिकेशन के अनुसार भर्ती के लिए आवेदन 19 अक्टूबर दोपहर 12:00 से शुरू होंगे और इसकी आखरी तारीख 28 अक्टूबर 2022 है। सिस्टम एनालिस्ट के 1 पद, प्रोग्रामर (पी.एच.पी) के पद और प्रोग्रामर (जावा) के 1 पद पर भर्ती की जाएगी।

ऐसे करे आवेदन

ऑनलाइन आवेदन पत्र www.mponline.gov.in, www.mppsc.mp.gov.in पर दिनांक 19.10.2022 दोपहर 12:00 बजे से 28.10.2022 दोपहर 12:00 बजे तक भरे जा सकेगें। समस्त ऑनलाइन आवेदन पत्र में त्रुटि सुधार का कार्य दिनांक 31.10.2022 दोपहर 12:00 बजे तक नियमानुसार ऑनलाइन किया जा सकेगा।

मध्यप्रदेश लोक सेवा आयोग द्वारा सिस्टम एनालिस्ट तथा प्रोग्रामर के पदों की संविदा के आधार पर पूर्ति हेतु ऑनलाइन आवेदन पत्र आमंत्रित करने हेतु विज्ञापन क्रमांक 02/2022, दिनांक 27.06.2022 को आयोग की वेबसाइट mppsc.nic.in पर जारी किया गया था। उक्त विज्ञापन के अंतर्गत विज्ञापित प्रोग्रामर (पीएचपी) पदों पर आवेदन करने हेतु अभ्यर्थियों हेतु ऑनलाइन आवेदन करने की सुविधा पुनः प्रारम्भ की जा रही है।

योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवार के पास कंप्यूटर साइंस  में बीटेक की डिग्री होनी आवश्यक है।आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की अधिकतम आयु 40 साल होनी चाहिए। उम्मीदवारों उम्र की गणना 1 जनवरी 2023 से की जाएगी। इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन इंटरव्यू का आधार पर किया जाएगा। आयोग द्वारा अभी इंटरव्यू की तारीख घोषित नहीं की गई है।

ऑनलाइन भरे गए आवेदन-पत्र के साथ अपनी अर्हता से संबन्धित सभी अभिलेखों तथा अनुप्रमाणन-पत्रक, व्यक्तिगत विवरण-पत्रक एवं उपस्थिति पत्रक की स्वप्रमाणित प्रति संलग्न कर आयोग कार्यालय में दिनांक 07.11.2022 तक जमा कराएं। विज्ञापन की शेष शर्तें पूर्ववत रहेंगी।

Exit mobile version